Breaking News
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने हरबर्टपुर बस अड्डा एवं कटापत्थर में निरीक्षण करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में महिलाओं की गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु रणनीति, तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बैठक की।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कड़े निर्देश चारधाम यात्रा में वीडियोग्राफी एवं रील्स बनाना प्रतिबंधित।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए  चार धाम यात्रा की तैयारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।टीएचडीसीआईएल ने सार्वजनिक क्षेत्र के मानव संसाधन प्रबंधन में उत्कृष्टता लाने के लिए ‘एचआर रिट्रीट: नेविगेटिंग इमर्जिंग ट्रेंड्स’ प्रशिक्षण’ कार्यक्रम का आयोजन किया।

भारतीय किसान यूनियन क्रांति के जिला अध्यक्ष का भारी बारिश के चलते दो मंजिला मकान गिरा।

 भारतीय किसान यूनियन क्रांति के जिला अध्यक्ष का भारी बारिश के चलते दो मंजिला मकान गिरा।
Spread the love

भारतीय किसान यूनियन क्रांति के जिला अध्यक्ष का भारी बारिश के चलते दो मंजिला मकान गिरा।

(परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित ,कुछ सदस्य को गंभीर चोटे आई)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 23 अगस्त 2023

भारतीय किसान यूनियन क्रांति के जिला अध्यक्ष सम्मी पुत्र शौकत अली का भारापुर गांव में दो मंजिला मकान देखते ही देखते भरभरा कर गिर गया। परिवार के सभी सदस्यों ने भाग कर बामुश्किल अपनी जान बचाई फिर भी एक सदस्य गंभीर रूप से घायल हो ही गया।

तेज बारिश के चलते परिवार के सभी लोग मकान के अंदर आराम कर रहे थे कि तभी उनका दो मंजिला मकान गिरने की आहट हुई, मकान को गिरता देख परिवार के सभी लोग बाहर की ओर भागने लगे और बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिर्फ घर में रखे हुए सामान आदि का नुकसान हुआ है परंतु किसी की जान नहीं गई है। परिवार के कुछ सदस्य को गंभीर चोटे आई हैं। उनका खाने पीने से लेकर सभी समान मकान के नीचे दब गया है जिसके कारण उनका लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जिला आपदा विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है।

Related post

error: Content is protected !!