सम्मान नागरिक संहिता (ucc) के अधीन बनने वाले कार्ड के तीन दिवसीय शिविर का हुआ समापन। - Swastik Mail
Breaking News

सम्मान नागरिक संहिता (ucc) के अधीन बनने वाले कार्ड के तीन दिवसीय शिविर का हुआ समापन।

 सम्मान नागरिक संहिता (ucc) के अधीन बनने वाले कार्ड के तीन दिवसीय शिविर का हुआ समापन।
Spread the love

सम्मान नागरिक संहिता (ucc) के अधीन बनने वाले कार्ड के तीन दिवसीय शिविर का हुआ समापन।

(राजपुर विधायक ख़जान दास द्वारा कार्ड बनाने वाली टीम का किया सम्मान)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 19 मई 2025

आज रेसकोर्स में पूर्व पार्षद व बीजेपी नेता देवेंद्र पाल मोंटी द्वारा तीन दिवसीय उत्तराखंड के प्रथम नागरिक सम्मान संहिता (ucc)के अधीन बनने वाले कार्ड शिविर जो कि रेस कोर्स के पूर्व पार्षद देवेंद्र पाल मोंटी द्वारा आपने शिविर कार्यालय में लगाया था।

आज उसका समापन राजपुर विधायक खजान दास जी द्वारा किया गया इस अवसर पर विधायक खजान दास जी द्वारा शिविर में कार्ड बनाने वालों कों सम्मानित किया वहीं इस शिविर में जहाँ विवाह पंजीयन हो रहें थे वहीं आयुष्मान कार्ड भी बनाएं जा रहें थे।

राजपुर विधायक श्री ख़जान दास द्वारा जनता के रुझानों कों देखते हुए आगे भी इस कैंप कों जारी करने का निर्देश दिया वह जनता कों अधिक से अधिक यू डी आई कार्ड बनाने हेतु प्रेरित किया वहीँ क्षेत्रीय जनता ने माननीय विधायक ख़जान दास जी कों शाल पहना कर इस कैंप कों लगवाने के लिए आपना आभार व्यक्त किया वहीं विधायक ख़जान दास ने पूर्व पार्षद व बीजेपी नेता देवेंद्र पाल मोंटी कों समाज का सच्चा सेवक बताया कि वह हर पल समाज की सेवा हेतु समर्पित और ऊर्जावान रहें है और उनसे अनेकों कों प्रेरणा मिलती है ।

इस अवसर पर अशोक वर्मा, व अन्य जनता मौजूद रही।

Related post

error: Content is protected !!