प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन की मासिक बैठक हुई संपन्न। - Swastik Mail
Breaking News

प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन की मासिक बैठक हुई संपन्न।

 प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन की मासिक बैठक हुई संपन्न।
Spread the love

प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन की मासिक बैठक हुई संपन्न।

(प्रदेश संयोजक प्रमोद मंन्द्रवाल, सचिव संजय सिंह पंवार ने बैठक में प्रतिभाग किया)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 23 मार्च 2025

आज प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन की मासिक बैठक प्रमोद मंन्द्रवाल प्रदेश संयोजक सचिव संजय सिंह पंवार के नेतृत्व विकासखंड रायपुर के सभागार में संपन्न हुई।

जिसका मुख्य उद्देश्य पी आर डी जवानों की मूलभूत समस्याएँ जो कि आज पिछले 15 से 20 वर्षो से लम्बित पडी है जिनका की सरकार ने आज तक संज्ञान तक नहीं लिया है।

आज की बैठक में राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगमोहन सिंह नेगी जी, प्रदेश महामंत्री रामलाल खडूरी जी, राज्य आंदोलनकरी कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री संतन रावत जी ने बैठक मे उपस्थित होकर पीआरडी संगठन एवं उत्तराखंड के समस्त पीआरडी जवानों की मांगों को अपना समर्थन दिया ।

उन्होंने कहा कि अब हम पीआरडी जवानों की मूलभूत मांगों के संबंध में सरकार से विभागीय मंत्री से विभागीय सचिव से वार्ता करेंगे और यदि सरकार पीआरडी जवानों के इन 11 बिंदुओं के जो की जायज मांगे हैं पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो हम राज्य आंदोलनकारी होगी उग्र आन्दोलन कर सड़कों पर उतर आएगें चाहे हमें लाठी डंडे खाने पड़े पर पीआरडी जवानों को न्याय दिला के रहेंगे।

आज हम इस मंच की ओर से प्रदेश के समस्त जवानों को और संगठन को पूर्ण समर्थन के साथ भरोसा दिलाते हैं आपकी मांगे जायज हैं राज्य आंदोलनकारी के पदाधिकारी गणों का प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन एवं बैठक में उपस्थित सभी महिला पुरुष पीआरडी जवानों ने उनका बहुत-बहुत आभार जताया।

बैठक में उपस्थित प्रदेश संयोजक सचिव जिला अध्यक्ष देहरादून गंभीर सिंह रावत, जिला अध्यक्ष पौड़ी पुरुषोत्तम भारती, जिला महामंत्री रुद्रप्रयाग ,चंद्र मोहन सिंह, सक्रिय सदस्य मनोज कुमार, चंपावत प्रदेश प्रवक्ता सुनील जुयाल, सक्रिय सदस्य दिनेश उनियाल ,सुधीर तोमर, विवेक उनियाल जिला सचिव दीपा रावत, अलका देवी, दीपक कुमार गिरीश कुमार मीणा , डबल सक्रिय सदस्य मुकुल सिंह नेगी, उत्तरकाशी धूम सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव रोशन लाल, महेश कुमार ,दर्शन लाल ,सुनील चौहान आदि मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!