लापता छात्र का शव ढकरानी इंटेक में तैरता मिला। - Swastik Mail
Breaking News

लापता छात्र का शव ढकरानी इंटेक में तैरता मिला।

 लापता छात्र का शव ढकरानी इंटेक में तैरता मिला।
Spread the love

लापता छात्र का शव ढकरानी इंटेक में तैरता मिला।

(साथी छात्रा की तलाश जारी)

उत्तराखंड (विकासनगर) सोमवार, 17 फरवरी 2025

घर से लापता 12वीं के छात्र का शव 11वें दिन ढकरानी इंटेक में तैरता मिला। वहीं, छात्र के साथ घर से निकली छात्रा अब भी लापता है। दोनों के एक साथ नहर में कूदने की आशंका जताई जा रही है। छात्रा के पिता ने छात्र के खिलाफ बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था।

कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी। बताया था कि पांच फरवरी की शाम पांच बजे एक युवक उनकी 17 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक सतेंद्र भाटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अपहरण संबंधी धारा में छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

रविवार दोपहर 3:25 बजे ढकरानी इंटेक में एक शव तैरता हुआ दिखाई देने की सूचना मिली। एसडीआरएफ और जल पुलिस ने शव को इंटेक से निकाला। मृतक की पहचान निरपेश (18) पुत्र हरीश खन्ना के रूप में हुई है। वह 12वीं कक्षा का छात्र था। छात्रा भी 12वीं कक्षा में पड़ती थी। घटना के दिन दोनों शाम 6:30 बजे डाकपत्थर बैराज के पास देखे गए थे। वरिष्ठ उप निरीक्षक ने बताया कि आशंका है कि दोनों ने नहर में छलांग लगाई थी। दोनों काफी समय से एक दूसरे के संपर्क में थे। छात्र के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। छात्रा की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Related post

error: Content is protected !!