Breaking News

सांसद बलूनी के प्रयास से उत्तराखंड में टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल की कवायद शुरू। 

 सांसद बलूनी के प्रयास से उत्तराखंड में टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल की कवायद शुरू। 
Spread the love

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयास से उत्तराखंड में टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल की कवायद शुरू। 

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार 13 जुलाई 2021 

उत्तराखंड प्रदेश में टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल की स्थापना हो सके, इसके लिए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी पिछले काफी समय से प्रयासरत हैं। उनका यह प्रयास सफल हो जाता है तो वास्तव में यह उत्तराखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

इसको लेकर सोमवार को राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सांसद ने परमाणु ऊर्जा विभाग के मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह से वार्ता की। जिस पर सिंह ने कहा कि इस प्रस्ताव पर काम चल रहा है और जल्द ही परमाणु ऊर्जा विभाग और टाटा मेमोरियल अस्पताल से बातचीत की जाएगी।

इस मौके पर बलूनी ने कहा कि यह प्रयास ऐसा है कि जल्द टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट की स्थापना के साथ ही इसमें तत्काल उपचार सुविधा भी आरंभ हो जाए। इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया में एक वीडियो भी साझा किया है।

जिसमे वह बता रहे हैं कि जब वह स्वयं कैंसर जैसी खरनाक बीमारी से जूझ रहे थे,तो उनके दिमाग मे निरन्तर एक ही विचार चल रहा था कि जिस तरह से उन्हें उपचार मिल रहा था क्या कभी मेरे उत्तराखंड में भी इस तरह का उपचार मिल पायेगा। यही सोच आज उन्हें उत्तराखंड में कैंसर अस्पताल स्थापित करने को प्रेरित कर रही है।

Related post

error: Content is protected !!