Breaking News

टी-20 विश्व कप की मेजबानी अब भारत में नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने की संभावना।

 टी-20 विश्व कप की मेजबानी अब भारत में नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने की संभावना।
Spread the love

 टी-20 विश्व कप की मेजबानी अब भारत में नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने की संभावना।

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने कोरोना संकट को देखते हुए भले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) को इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप की मेजबानी पर फैसला लेने के लिए 28 जून तक का समय दिया हो, लेकिन इस बात के पूरे आसार हैं कि टी-20 विश्व कप का आयोजन अब भारत में नहीं, बल्कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा। टी-20 विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में होना है। इसकी मेजबानी के अधिकार बीसीसीआइ के पास हैं और बीसीसीआइ किसी भी सूरत में इन्हें गंवाना नहीं चाहता है।मंगलवार को हुई आइसीसी बोर्ड की ऑनलाइन बैठक में भारत की नुमाइंदगी बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने की थी, जिसमें आइसीसी बोर्ड ने बीसीसीआइ को टी-20 विश्व कप की मेजबानी पर फैसला करने के लिए सर्वसम्मति से एक महीने का समय दे दिया था। इसके बाद बीसीसीआइ को अगले महीने टी-20 विश्व कप की मेजबानी को लेकर ठोस योजना के साथ आइसीसी बोर्ड के समक्ष उपस्थित होना है, लेकिन अब ऐसी संभावना नजर आ रही है कि बीसीसीआइ अपनी ही मेजबानी में टी-20 विश्व कप को यूएई में आयोजित करा सकता है।

टी-20 विश्व कप की मेजबानी को लेकर बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा, ‘बीसीसीआइ ने इस पर फैसला लेने के लिए आइसीसी बोर्ड से एक जुलाई तक का समय मांगा था, लेकिन आइसीसी ने जून के अंत तक का समय दिया है। हालांकि, हमारी योजना मुंबई के तीन स्टेडियमों के अलावा पुणे में इस विश्व कप के मैचों का आयोजन कराने की है, लेकिन यह योजना भी पूरी तरह से ठोस नजर नहीं आ रही है। ऐसे में भारत में टी-20 विश्व कप होने के आसार नहीं है, तो ये लगभग तय है कि भले ही हमें एक महीने का समय मिल गया हो, लेकिन यह विश्व कप अब यूएई में ही होगा।’ यदि यह विश्व कप यूएई में होता है तो इसके मैच दुबई, शारजाह और अबूधाबी के तीन स्टेडियमों में हो सकते हैं।

Related post

error: Content is protected !!