Breaking News

एसटीएफ ने अवैध हथियार तस्करी कारोबार का भंडाफोड़ किया।

 एसटीएफ ने अवैध हथियार तस्करी कारोबार का भंडाफोड़ किया।
Spread the love

एसटीएफ ने अवैध हथियार तस्करी कारोबार का भंडाफोड़ किया।

(अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 25 मई 2023

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ व थाना पुलभटृा पुलिस द्वारा एक ज्वांइट ऑप्रेशन करते हुए कल देर रात थाना पुलभटृा क्षेत्र से एक बड़े अवैध हथियारों के तस्कर इस्त्याक उर्फ सोनू निवासी बरेली को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 6 अवैध कन्ट्री मेड हथियार (दो पिस्टल, चार मैगजीन, एक रिवाल्वर, तीन तमंचे, कारतूस) व तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी हैं।

गिरफ्तार तस्कर इस्त्याक उर्फ सोनू के बारे में उत्तराखण्ड एसटीएफ को कल रात्रि गोपनीय सूचना मिली कि वह हथियारों की बड़ी खेप लेकर उत्तराखण्ड की सीमा पर आ रहा है। जिस पर एसटीएफ द्वारा स्थानीय पुलभटृा पुलिस से सम्पर्क कर उन्हें साथ लेकर बरा क्षेत्र में उसकी घेराबन्दी की गयी। जैसे ही टीम के द्वारा उसको पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसके द्वारा पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरु कर दी टीम के द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाश को मौके पर ही धर दबोचा गया। गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2008 से हथियारों की तस्करी कर रहा है। वह उ.प्र. के एटा, कानपुर, म.प्र. के मुरेना, राजस्थान के अल्वर से हथियार मंगा कर उ.प्र., उत्तराखण्ड, हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों में सप्लाई करता आ रहा है, इसी के चलते उसके खिलाफ कई राज्यों में आर्म एक्ट के मुकदमें दर्ज हैं, बताया कि इसके द्वारा अब तक करीब 400 पिस्टल/रिवाल्वर की तस्करी उ.प्र. व उससे लगे राज्यों में की जा चुकी है। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उन्होनें हथियारों की सप्लाई के लिए कोडवर्ड भी बना रखे ताकि किसी को शक न हो इसके लिए वह पिस्टल को (गाड़ी) व कारतूसों को कैप्सूल कहते हैं, पिस्टल उन्हें करीब 30 हजार में मिलती है जिसे आगे 40हजार में पार्टी को बेच देते हैं। इस प्रकार एक पिस्टल में उन्हें 10हजार का मुनाफा हो जाता है।

Related post

error: Content is protected !!