Breaking News

कुटुंब परिवार संगठन के प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप सिंह ललकार ने बताया की 23 मार्च को शहीद दे आजम सरदार भगत सिंह की पुण्यतिथि की संकल्प दिवस के रूप में मनाएगा।

 कुटुंब परिवार संगठन के प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप सिंह ललकार ने बताया की 23 मार्च को शहीद दे आजम सरदार भगत सिंह की पुण्यतिथि की संकल्प दिवस के रूप में मनाएगा।
Spread the love

कुटुंब परिवार संगठन के प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप सिंह ललकार ने बताया की 23 मार्च को शहीद दे आजम सरदार भगत सिंह की पुण्यतिथि की संकल्प दिवस के रूप में मनाएगा।

(राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 20 मार्च 2024

कुटुंब परिवार संगठन के प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप सिंह ललकार ने बताया की 23 मार्च को शहीद दे आजम सरदार भगत सिंह की पुण्यतिथि की संकल्प दिवस के रूप में मनाएगा।

आज चखुवाला में कुटुंब परिवार संगठन की बैठक में प्रस्ताव पारित किया की दिनाँक 23/3/24को शहीद ऐ आजम भगत सिंह सुखदेव एवम राजगुरु जी की 93वे पुण्यतिथि के अवसर पर चखुवाला के श्री राम मंदिर निकट (P. N.T कालोनी के पास) 11:00 बजे जिंदगी को हाँ नशे को ना करने के संकल्प को ईश्वर के समुख़ प्रतिज्ञा दिलाई जाएंगी। इसके साथ ही अन्य समाजिक कुरीतियों जैसे कन्या भूर्ण हत्या, दहेज़, बाल विवाह, बाल मजदूरी आदि विषयों को लेकर जागरूक करने के साथ इनको खत्म करने का संकल्प भी किया जायेगा। वहीँ आगामी लोक सभा चुनावों में वोट डालने हेतु मत दाता एवम वोटरों को जागरूक कर मतदान में भाग लेने की शपथ भी दिलाई जाएंगी।

कुटुंब परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण गोपाल रूहेला ने कहा की इस कार्यक्रम में राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत एवम श्री राम मंदिर समिति चखुवाला व उत्तराखंड पंजाबी महासभा व राष्ट्रवादी स्वभिमानी पंजाबी मोर्चा का भी सहयोग रहेंगा।

इस अवसर पर अमित वर्मा,कुलदीप सिंह ललकार, वेद गुप्ता, चन्दर मोहन अरोड़ा, राकेश शर्मा, राकेश कुमार भट्ट, शिवम भट्ट, संदीप गुप्ता सोनू चौहान सतीश कपूर दीपा शा ह हरीश नारंग सौरव डोभाल, सतेंद्र भंडारी, अरुण शाह, लक्ष्मी पाल, जगदीश पोखरियाल, अजय, अनस बेग, सचिन सोंधी, मनोज धीमान आदि अन्य सदस्य मौजूद मौजूद थे।

Related post

error: Content is protected !!