Breaking News
देहरादून के खुड़बुड़ा मोहल्ला में एक प्लॉट में बनी झुग्गियों में लगी भीषण आग।टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और यूजेवीएनएल के संयुक्त उद्यम, टीयूईसीओ (TUECO) ने अपशिष्ट से हरित ऊर्जा उत्‍पादन हेतु संयंत्र स्थापित करने के लिए नगर निगम हरिद्वार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने स्थानीय नागर निकाय निर्वाचक नामावलियों के सम्बन्ध में बैठक ली।डॉ. विवेक जोशी, माननीय सचिव, वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय ने मुंबई में भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा आयोजित प्रशस्ति समारोह में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को सम्मानित किया।ऑनलाइन इंजिनियरिंग इंट्रेंस परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का किया भण्डाफोड।

खेल विभाग, उत्तराखण्ड ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किये जाने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया।

 खेल विभाग, उत्तराखण्ड ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किये जाने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया।
Spread the love

खेल विभाग, उत्तराखण्ड ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किये जाने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया।

(50 साइकिलिस्टों द्वारा प्रतिभाग किया गया)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 06 अप्रैल 2024

अन्तर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा आज स्वीप के अन्तर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किये जाने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 50 साइकिलिस्टों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

रैली में विशेष प्रमुख सचिव खेल, उत्तराखण्ड शासन अमित सिन्हा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड डॉ० बी०वी०आर०सी० पुरूषोत्तम, के साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी साइकिल रैली में भाग लिया।

साइकिल रैली प्रारम्भ करने से पूर्व डॉ० बी०वी०आर०सी० पुरुषोत्तम, मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड द्वारा उपस्थित सभी साइकिलिस्टों एवं ऑफीशियल्स तथा खिलाड़ियों एवं उपस्थित प्रतिभागियों तथा अन्य जनमानस को मतदान के लिए प्रेरित किया गया और साथ ही मतदान के सम्बन्ध में सभी को शपथ दिलाई गई। शपथ के उपरान्त साइकिल रैली को निदेशक खेल, उत्तराखण्ड जितेन्द्र कुमार सोनकर द्वारा फ्लेग ऑफ कर रवाना किया गया। इस अवसर पर खेल विभाग एवं पुलिस विभाग के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी / कार्मिक भी उपस्थित थे।

Related post

error: Content is protected !!