Breaking News
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में पेयजल एवं लीकेज की समस्याओं के दृष्टिगत बैठक लेते हुए पेयजल एवं जलसंस्थान के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने महाराज श्री विजय कौशल जी से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं कथा का श्रवण भी किया।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जल संरक्षण अभियान-2024 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सम्बन्धिता विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। ड्रोन सॉकर ने भारत में अपनी आधिकारिक शुरुआत की।

श्रीमती सोनिका ने कृषाली गांव, तरला नागल सहस्त्रधारा रोड अवस्थित बड़ी संपत्तियों स्थलीय निरीक्षण किया।

 श्रीमती सोनिका ने कृषाली गांव, तरला नागल सहस्त्रधारा रोड अवस्थित बड़ी संपत्तियों स्थलीय निरीक्षण किया।
Spread the love

श्रीमती सोनिका ने कृषाली गांव, तरला नागल सहस्त्रधारा रोड अवस्थित बड़ी संपत्तियों स्थलीय निरीक्षण किया।

(खसरा संख्या 535 क, 535 ख, 540 क, 540 ख, की पैमाइश की)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 08 अक्टूबर 2022

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज जनपद स्थित कृषाली गांव, तरला नागल सहस्त्रधारा रोड अवस्थित बड़ी संपत्तियों / रजिस्ट्री भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने खसरा संख्या 535 क, 535 ख, 540 क, 540 ख, का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित लेखपाल से भूमि की जानकारी पैमाइश आदि पूर्ण जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने दूरभाष पर तहसीलदार सदर से भी जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने थानों स्थित बड़ी संपत्तियों का निरीक्षण किया। संपत्तियों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संपत्तियों से लगी भूमि की जानकारी प्राप्त की आसपास की संपत्तियों का भी अवलोकन किया।

 

निरीक्षण के दौरान तरला नागल में सब रजिस्टार अवतार सिंह, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी, लेखपाल मिनाक्षी कठैत सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे तथा थानों में सब रजिस्टार हरीश चंद्र सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!