Breaking News

समस्त आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जिला प्रशासन के माध्यम से खोज बचाव की कार्य जारी है।

 समस्त आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जिला प्रशासन के माध्यम से खोज बचाव की कार्य जारी है।
Spread the love

समस्त आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जिला प्रशासन के माध्यम से खोज बचाव की कार्य जारी है।

(जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका लगातार संपर्क में)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 31 अगस्त 2022 ।

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में आपदाग्रस्त क्षेत्र भैंसवाड़ा/सरखेत में एसडीआरएफ, पुलिस, जिला प्रशासन, के माध्यम से खोज बचाव की कार्य जारी है। साथ ही चिकित्सा, पशुपालन, विभाग, नगर निगम, जिला पंचायत, जिला पूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल विभाग, लोनिवि, के माध्यम से राहत एवं पुर्नस्थापना की कार्यवाही की जा रही है।

इसी प्रकार राजपुर क्षेत्र काठबंगला में भारी वर्षा के कारण हुई अतिवृष्टि के उपरान्त प्राइमरी स्कूल काठबंगला में प्रभावितों के खाने एवं अन्य व्यवस्था जिला प्रशासन एवं जिला पूर्ति विभाग के माध्यम से की गई है। साथ ही जनपद में कुल 12 मोटरमार्ग बंद है जिनमें 3 राज्य मार्ग, 1 अन्य जिला मार्ग तथा 8 ग्रामीण मार्ग बंद है जिन्हें खोले जाने की कार्यवाही गतिमान है। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की सूचना सामान्य बताई गई है। तथा रायपुर/सरखेत/छमरोली में विद्युत आपूर्ति सामान्य है साथ ही विकासनगर डोईवाला के साथ ही अन्य क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सामान्य होना अवगत कराया गया है।

आज सुबह 10ः20 बजे कालसी नागथात मोटरमार्ग पर कालसी से लगभग 05 किमी की दूरी पर नागथात से कालसी की ओर आने वाला यटीलिटी वाहन अनियंत्रित होकर पलटकर खडड में गिर गया। वाहन में सवार 09 सवारी घायल हो गई, जिसमें 04 लोग के गम्भीर घायल होने पर हायर सेन्टर उप जिला चिकित्सालय विकासनगर भेज दिया गया है शेष 05 घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कालसी में कराने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

Related post

error: Content is protected !!