Breaking News

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु रिजर्व ईवीएम का रैण्डमाइजेशन किया गया।

 लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु रिजर्व ईवीएम का रैण्डमाइजेशन किया गया।
Spread the love

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु रिजर्व ईवीएम का रैण्डमाइजेशन किया गया।

(निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों, अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थित रहे)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु रिजर्व ईवीएम का रैण्डमाइजेशन जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों, अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। कमिशनिंग के दौरान 49 बीयू, 290 सीयू तथा 85 वीवीपैट का नान फंक्शनल होने के कारण रिपेलशमेंट किया जाना है।

उक्त नॉन फंक्शनल बीयू, सीयू, वीवीपैट के स्थान पर रिजर्व बीयू, सीयू, वीवीपैट को सम्मिलित करते 40 प्रतिशत् अतिरिक्त ईवीएम, वीवीपैट का रैण्डमाईजेशन किया गया। आज जनपद अन्तर्गत सभी 10 विधानसभाओं हेतु 69 बीयू , 407 सी.यू, 119 वीवीपैट का रैण्डमाईजेशन किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी ईवीएम/वीवीपैट रामजीशरण शर्मा, अपर मुख्य नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी सदर हर गिरी गौस्वामी, उप जिलाधिकारी मसूरी दीपक सैनी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!