Breaking News

अरदास करी, प्रभु आपने आगे, सुन सुन जीवा तेरी बाणी कि अमृत वर्षा से चखुवाला गुरु द्वारा सहिब बाबा फ़तहे सिंह में 555वे श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व मनाया गया।

 अरदास करी, प्रभु आपने आगे, सुन सुन जीवा तेरी बाणी कि अमृत वर्षा से चखुवाला गुरु द्वारा सहिब बाबा फ़तहे सिंह में 555वे श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व मनाया गया।
Spread the love

अरदास करी, प्रभु आपने आगे, सुन सुन जीवा तेरी बाणी कि अमृत वर्षा से चखुवाला गुरु द्वारा सहिब बाबा फ़तहे सिंह में 555वे श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व मनाया गया।

(संगतो ने ना केवल आपनी हाजरी भरी अपितु संगत गुरु बाणी कि अमृत वर्षा से सरोबार रही)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 17 नवम्बर 2024

आज चखुवाला में गुरु द्वारा सहिब बाबा फ़तहे सिंह में श्री गुरु नानक देव जी( जगत गुरु )का 555 व प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया। जिसमें संगतो ने ना केवल आपनी हाजरी भरी अपितु संगत गुरु बाणी कि अमृत वर्षा से सरोबार रही।

इस अवसर पर भाई सहिब भाई गुरदयाल सिंह श्री गुरु सिंह सभा द्वारा अरदास करी,प्रभ आपने आगे, सुन सुन जीवा तेरी बाणी व सतगुरु नानक प्रगट्या, मिटी ढूंड जग चानन होया, व नील वस्त्र धारी, बनवारी, बाबा फिर मक्के गया वहीँ भाई सहिब भाई गुरुदेव सिंह आनंद पूरी श्री हरमंदिर सहिब अमृतसर द्वारा वाहेगुरु वाहेगुरु का जाप कर कीर्तन का शुभारम्भ किया।

सुख तेरा दिता लहिये व अवल आल्हा नूर उपाया, कुदरत के सब बन्दे व अल्हा पाकम पाक है व कोहि बोले राम राम, कोहि खुदाये व लखी ना जाये, नानक लीला आपे सुखम आपे अस्थूल का गायन कर संगत को गुरु चरणों से जौड़ा।

इसके उपरांत आनंद सहिब का पाठ अरदास व हुकम नामा हुआ जिसके उपरांत संगत ने लंगर छका।

इस अवसर पर मन मोहन सिंह जसल,हर विन्द्र सिंह, मंजीत सिंह, जास्किरत सिंह, सचिन सोंधी, कुलदीप सिंह ललकार, अर्जुन सोनकर, हर चरण सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!