Breaking News

पुलिस ने क्लेमेन्टाउन क्षेत्र में डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझाई।

 पुलिस ने क्लेमेन्टाउन क्षेत्र में डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझाई।
Spread the love

पुलिस ने क्लेमेन्टाउन क्षेत्र में डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझाई।

(घटना के समय रात्रि सफेद रंग की कार बार बार आते जाते हुआ शक) 

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 23 जून 2023

क्लेमेन्टाउन क्षेत्र के टर्नर रोड पर एक घर के कमरे के फर्श पर मृतक पति-पत्नी की बॉडी पड़ी थी। दोनों बॉडी लगभग दो-तीन दिन पुरानी लग रही थी।

मृतक के परिजनों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि मृतक कि साल पहले ही दूसरी शादी हुई थी तथा पहली पत्नी से उसका एक 5 साल का बच्चा है। पहली पत्नी नुसरत ने बताया कि पिछले दो-तीन दिन से मेरे पति फोन नहीं उठा रहे थे और फिर उनका फोन बंद हो गया तो दिनांक 13/06/23 को समय 2:00 बजे में टर्नर रोड़ पर उक्त मकान पर आई थी लेकिन जब उनके दरवाजे बंद मिले तो मेरे द्वारा अपने सास व देवर को इस सम्बन्ध में बताया गया तत्पश्चात उनके द्वारा मृतक के परिचित अशवद को सूचना देकर मौके पर बुलाया, जिसके द्वारा मौके से 112 कंट्रोल रूम को घटना के सम्बन्ध में सूचना दी गई। परिजनों व पहली पत्नी से जानकारी की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि मृतक काशिफ से उनकी आखिरी बार बात 10 जून को रात्रि लगभग 11:00-11:30 बजे हुई थी।

घटना कि रात्रि एक सफेद रंग की कार  आती-जाती देखी गई थी, जिस पर घटनास्थल स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो से जानकारी मिली की दिनांक 12/13 जून की रात्रि मैं गाड़ी नंबर UK07DG 4786 घटनास्थल पर आई थी और तुरंत वापस चली गई थी। मृतकों के परिजनों से उक्त वाहन के बारे में जानकारी की गई तो पता चला उक्त वाहन अशवद का है। जिसके द्वारा दिनांक 13/06/23 को कंट्रोल रूम को घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी गई थी।

अशवद से जानकारी की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि मेरी कार दिनांक 12 /13 की रात्रि को सहवाज लेकर गया था, जब मेरे द्वारा शहवाज को रात्रि 1:30 बजे लगभग फोन किया तो उसका फोन बंद आ रहा था और फिर वह उसी रात में सुबह 4:00 बजे वापस आ गया था तो मैंने उससे जानकारी की तो उसने बताया मैं छुटमलपुर पार्टी में गया था, जिस पर मृतकों के परिजनों द्वारा मृतका अनम के भाई शहवाज पर शक जताया गया।

अभियोग में नामजद अभियुक्त शहवाज को पुलिस द्वारा पुछताछ हेतु थाने लाया गया जिससे सख्ती से पुछताछ करने पर उसके द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुए दिनांक 10/06/23 की रात्रि में आशिफ व अपनी बहन अनम की हत्या स्वीकार की। अभिय़ुक्त की निशानदेही पर पुलिस द्वारा घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने गये खून लगे कपड़े आशारोड़ी के जंगल से बरामद किये गये। अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया।

Related post

error: Content is protected !!