Breaking News

मेघालय मे मुख्यमन्त्री के घर फेके गए पेट्रोल बम। 

 मेघालय मे मुख्यमन्त्री के घर फेके गए पेट्रोल बम। 
Spread the love

मेघालय मे मुख्यमन्त्री के घर फेके गए पेट्रोल बम। 

(हिंसा के बीच सूबे के गृहमंत्री ने सौपा इस्तीफ़ा) 

शिलांग( मेघालय) सोमवार 16 अगस्त 2021

मेघालय में पुलिस और आतंकवादी के बीच मुठभेड़ और आगजनी के बीच रविवार को राज्य के गृह मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दें दिया। हालत को देखते हुए राज्य सरकार ने राजधानी शिलांग में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की ताकि स्तिथि काबू में आ सकें।इसके साथ ही चार ज़िलों में इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी है।

एक पूर्व आतंकवादी की पुलिस द्वारा गोली मारने के बाद शिलांग में हिंसा के बीच, अज्ञात लोगों ने रविवार रात मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा के आवास पर एक पेट्रोल बम फेंका। पुलिस के अनुसार, संगमा के थर्ड माइल स्थित निजी आवास के परिसर में वाहन सवार हमलावरों द्वारा रात करीब 10.15 बजे दो मोलोटोव कॉकटेल बोतलें फेंकी गईं।पहली बोतल सीएम आवास के सामने और दूसरी को पिछवाड़े के पीछे फेंकी गई थी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

चार जिलों पूर्वी खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स, साउथ वेस्ट खासी हिल्स और री-भोई में दूरसंचार सेवाओं को 48 घंटे निलंबित कर दिया गया है।इस बीच, एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में, मेघालय के गृह मंत्री लखमेन रिंबुई ने हिंसा के मद्देनजर इस्तीफा दे दिया और हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की। उन्होंने पुलिस छापे के बाद एचएनएलसी के पूर्व नेता चेस्टरफील्ड थांगखियू की हत्या पर भी दुख व्यक्त किया।

Related post

error: Content is protected !!