Breaking News

नशा मुक्त अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुईं।

 नशा मुक्त अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुईं।
Spread the love

नशा मुक्त अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुईं।

(139.5 ग्राम अवैध स्मैक,कीमत करीब 14 लाख रुपए बरामद की)

उत्तराखंड (हल्द्वानी) शनिवार, 27 मई 2023

नशा मुक्त अभियान’ में एसओजी व कोतवाली हल्दानी पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने दो सगे भाईयो से 139.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 14 लाख रुपए तक बताई जा रही है। एसएसपी पंकज भट्ट ने इस सफलता पर पुलिस टीम को 5 हजार रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि यातायात नगर पुलिस चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक पंकज जोशी ने जीतपुर नेगी से लगने वाले साप्ताहिक बाजार वाले स्थान के पास चेकिग के दौरान रुद्रपुर की ओर से आ रही स्कूटी संख्या यूके06बीएफ-2036 को रोकने का प्रयास किया, तो स्कूटी सवार भागने का प्रयास करने लगे।

इस पर पुलिस टीम दोनों सवारों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर स्मैक तस्करी मे प्रयुक्त की गयी स्कूटी को एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज कर दिया गया।

Related post

error: Content is protected !!