हैप्पी एनक्लेव कैनाल रोड में स्थानीय लोगों द्वारा मोहल्ला सभा का आयोजन किया गया। - Swastik Mail
Breaking News

हैप्पी एनक्लेव कैनाल रोड में स्थानीय लोगों द्वारा मोहल्ला सभा का आयोजन किया गया।

 हैप्पी एनक्लेव कैनाल रोड में स्थानीय लोगों द्वारा मोहल्ला सभा का आयोजन किया गया।
Spread the love

हैप्पी एनक्लेव कैनाल रोड में स्थानीय लोगों द्वारा मोहल्ला सभा का आयोजन किया गया।

(एलिवेटेड रोड को रद्द किया जाये, घरों को न उजाड़ा जाए)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 23 मार्च 2025

आज हैप्पी एनक्लेव कैनाल रोड में आयोजित मोहल्ला सभा में स्थानीय लोगों ने सरकार की लगातार लोगों को बेघर करने की कोशिशें की निंदा करते हुए मांग उठाया कि प्रस्तावित एलिवेटेड रोड परियोजना को रद्द किया जाए। सरकार जनता को घर एवं हक़ देने के बजाय ऐसे विनाशकारी परियोजनाओं द्वारा लोगों को बेघर करने की कोशिश कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे परियोजना पर हज़ारों करोड़ खर्च करने के बजाय सरकार शहर के सिग्नल, बसें, पार्किंग एवं साथ साथ में स्थानीय क्लिनिक एवं स्कूल पर खर्च करे, उससे जाम का हल भी होगा और असली विकास भी होगा। इसके आलावा कभी हाइ कोर्ट के बहाने और कभी NGT के बहाने बार बार शहर के मज़दूर वर्ग को बेघर करने की कोशिश की जा रही है लेकिन एक भी बस्ती में सरकार अपना कानूनी फ़र्ज़ को निभा कर लोगों को हक नहीं दिया है। जो जन विरोधी और गरीब विरोधी है। इसलिए मौजूद लोगों ने मांग उठायी कि सरकार कानून द्वारा सुनिश्चित करे कि किसी को बेघर नहीं किया जायेगा, मज़दूर बस्ती में रहने वाले लोगों को या तो हक़ दिया जाए या उनका पुनर्वास कराया जाये।

सभा में चेतना आंदोलन के राजेंद्र शाह, सुनीता देवी, शंकर गोपाल, जनतुल, रामदास काफी आम लोगों के साथ शामिल रहे। सभा जन हस्तक्षेप बैनर तले आयोजित की गयी थी।

Related post

error: Content is protected !!