Breaking News
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने राजस्व एवं स्टांप वसूली की समीक्षा बैठक ली।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने पेयजल से सम्बन्धित विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने डेंगू चिकनगुनिया रोधी / अंर्तविभागीय समन्वय बैठक ली।कुटुंब परिवार समाजिक संगठन, श्री राम मंदिर समिति चखुवाला एवम राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत सयुंक्त रूप से हर महीने के अंतिम मंगलवार को भज लें राम का नाम कार्यक्रम आयोजित करेंगे।भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पौड़ी के सहयोग से जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बच्चों को आर्थिक सहायता व कंबल वितरित किए।

मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ ने एक ‘मसाज पार्लर’ पर छापा मारा। 

 मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ ने एक ‘मसाज पार्लर’ पर छापा मारा। 
Spread the love

मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ ने एक ‘मसाज पार्लर’ पर छापा मारा। 

( दंपति करते थे गिरोह का संचालन) 

महाराष्ट्र(ठाणे) शुक्रवार 26 अगस्त 2021

महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने ‘मसाज पार्लर’ के नाम पर देह व्यापार का गिरोह चलाने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है। खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस के मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ ने एक ‘मसाज पार्लर’ पर मंगलवार शाम छापा मारा और इस गिरोह का भंडाफोड़ किया। वहां से दो लड़कियों को बचाया गया है।

परिसर के 30 वर्षीय मालिक और उसकी पत्नी (28) को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 370 तथा 34 और अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। काशीमिरा पुलिस महिला के खिलाफ पिछले साल भी ऐसा ही एक मामला दर्ज कर चुकी है।

Related post

error: Content is protected !!