मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाजारों और मॉल को ऑड-ईवन के आधार खोला जाएगा।  - Swastik Mail
Breaking News
उत्तराखंड शिवसेना महिला महासचिव श्रीमती यशोदा अग्रवाल  के नेतृत्व में विशाल आक्रोश में  अपना समर्थन दिया।टीएचडीसीआईएल ने टिहरी में राष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स कप 2024 का शुभारंभ किया।भारतीय व्यापार मंडल के देहरादून इकाई ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया।गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, देहरादून के पांच छात्र छात्राओं ने शिक्षा के क्षेत्र में राज्य स्तर की मेरिट लिस्ट में झण्डे गाड़े ।उत्तराखंड शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती काजल सिंह के नेतृत्व में बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचारों और मानवाधिकारों के उल्लंघन के विरोध ,प्रदर्शन का समर्थन किया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाजारों और मॉल को ऑड-ईवन के आधार खोला जाएगा। 

 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाजारों और मॉल को ऑड-ईवन के आधार खोला जाएगा। 
Spread the love

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाजारों और मॉल को ऑड-ईवन के आधार खोला जाएगा। 

(सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक) 

दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को नए अनलॉक प्लान का ऐलान करते हुए कहा कि राजधानी में सोमवार के आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा, लेकिन काफी रियायत दी जा रही है। केजरीवाल ने कहा कि बाजारों और मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए खोला जा रहा है। वहीं स्टैंड अलोन दुकानें सातों दिन खुलेंगी। मॉल की दुकानों पर भी ऑड-ईवन लागू होगा।इसके साथ ही निजी दफ्तर 50% क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं। जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी और दिल्ली मेट्रो भी 50% क्षमता के साथ शुरू की जा रही है। सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए के अधिकारी 100% और बाकी इसके नीचे वाले 50% अधिकारी ही काम करेंगे। जरूरी सेवाओं में लगे 100% कर्मचारी काम कर सकेंगे।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करीब 400 केस आए हैं और पॉजिटिविटी रेट भी घटकर करीब 0.5% रह गया है। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि स्थिति अब काफी नियंत्रित और इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बाजारों को फिर से खोलने का निर्णय लिया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ दिल्ली ने अपनी लड़ाई पूरी मजबूती के साथ लड़ी है, अब वक्त अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे फिर से पटरी पर लाने का है। केजरीवालने कहा कि हम कोरोना की तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। बच्चों के संक्रमित होने की संभावना को देखते हुए हमने पीडियाट्रिक टास्क फोर्स का गठन किया है। ये टास्क फोर्स बच्चों के इलाज की तैयारी देखेगी। वहीं कोरोना के नए वैरिएंट का पता लगाने के लिए दिल्ली में दो जीनोम सीक्वेंसिंग लैब भी स्थापित की जाएंगी।

Related post

error: Content is protected !!