Breaking News

रिश्वत लेते हुए जूनियर इंजीनियर और मीटर रीडर को रीवा लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा।

 रिश्वत लेते हुए जूनियर इंजीनियर और मीटर रीडर को रीवा लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा।
Spread the love

रिश्वत लेते हुए जूनियर इंजीनियर और मीटर रीडर को रीवा लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा।

(बिजली चोरी के झूठा केस बनाकर 1 लाख 20 हजार रूपए जुर्माने लगाने की धमकी देकर 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी)

मध्य प्रदेश (सीधी) मंगलवार, 13 जून 2023

मध्य प्रदेश के सीधी जिले की चुरहट से बड़ी खबर सामने आ रहे हैं। जहां रीवा लोकायुक्त पुलिस ने 15000 रुपए की रिश्वत लेते हुए मध्य प्रदेश पूर्व विद्युत वितरण जूनियर इंजीनियर प्रकाशचंद्र निगम मवई चुरहट एवं मीटर रीडर योगेंद्र सिंह पटेल को रंगे हाथ दबोचा है।

शिकायतकर्ता इंद्र बहादुर पटेल जिला सीधी रीवा लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि बिजली चोरी झूठा केस बनाकर 1 लाख 20 हजार रूपए जुर्माने लगाने की धमकी देकर जूनियर इंजीनियर प्रकाश चंद्र निगम एवं मीटर रीडर योगेंद्र सिंह पटेल ने मामले को सुलझाने के एवज में 15 हजार रूपए रिश्वत मांग की। मामले का सत्यापन होने के उपरांत आज लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ ने राजेश पाठक डीएसपी लोकायुक्त एवं प्रवेंद्र कुमार निरीक्षक के नेतृत्व में 12 सदस्यी टीम आज ग्राम चिलारी तहसील चुरहट जैसे ही15000 की रिश्वत जूनियर इंजीनियर प्रकाश चंद्र निगम एवं योगेंद्र सिंह पटेल ने शिकायतकर्ता से ली

वहीं खड़े लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए जूनियर इंजीनियर एवं मीटर रीडर के खिलाफ भ्रष्टाचार के विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।

Related post

error: Content is protected !!