Breaking News

धरासू और मोरी में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने अफीम का विनष्टीकरण किया।

 धरासू और मोरी में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने अफीम का विनष्टीकरण किया।
Spread the love

धरासू और मोरी में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने अफीम का विनष्टीकरण किया।

(अफीम की अवैध खेती करने पर 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज)

उत्तराखंड (उत्तरकाशी) शनिवार, 06 मई 2023

धरासू और मोरी क्षेत्रान्तर्गत पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा 0.271 हेक्टेयर (14 नाली) जमीन पर अफीम का विनष्टीकरण किया गया।

अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के कुशल निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस नशे के अवैध प्रचलन को लेकर लगातार सख्त है, युवा पीढी को नशे के चंगुल से बचाने के लिये भरसक प्रयास कर रही है। नशा मुक्ति देवभूमि 2025 के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद में अवैध नशे के खिलाफ जारी अभियान के क्रम में पुलिस की सूचना पर प्रशान्त कुमार पुलिस उपाधीक्षक धरासू / मोरी के नेतृत्व में पुलिस / प्रशासन / आबकारी की संयुक्त टीम गठित कर गत गुरुवार को थाना धरासू क्षेत्रान्तर्गत बणगांव हरेला गाड के पास भण्डारा का सेरा नामक तोक ( जगह) में 0.051 हेक्टेयर (ढाई नाली) जमीन पर पैदा की गयी अफीम / डोडा पोस्त की खेती का विनष्टीकरण किया गया।

Related post

error: Content is protected !!