Breaking News
देहरादून के खुड़बुड़ा मोहल्ला में एक प्लॉट में बनी झुग्गियों में लगी भीषण आग।टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और यूजेवीएनएल के संयुक्त उद्यम, टीयूईसीओ (TUECO) ने अपशिष्ट से हरित ऊर्जा उत्‍पादन हेतु संयंत्र स्थापित करने के लिए नगर निगम हरिद्वार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने स्थानीय नागर निकाय निर्वाचक नामावलियों के सम्बन्ध में बैठक ली।डॉ. विवेक जोशी, माननीय सचिव, वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय ने मुंबई में भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा आयोजित प्रशस्ति समारोह में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को सम्मानित किया।ऑनलाइन इंजिनियरिंग इंट्रेंस परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का किया भण्डाफोड।

प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह ललकार की उपस्थिति में कुटुंब परिवार समाजिक संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने श्री राम मंदिर के पास पाईप लाइन की मरम्मत करवाई।

 प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह ललकार की उपस्थिति में कुटुंब परिवार समाजिक संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने श्री राम मंदिर के पास पाईप लाइन की मरम्मत करवाई।
Spread the love

प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह ललकार की उपस्थिति में कुटुंब परिवार समाजिक संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने श्री राम मंदिर के पास पाईप लाइन की मरम्मत करवाई।

(जल संचय से जीवन संचय होता है जल ही जीवन का आधार है ::::: राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण गोपाल रुहेला)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 15 अप्रैल 2024

आज चुक्खुवाला  में पिछले दो दिनों से बह रहे लीकज लाइन पेयजल की को कुटुंब परिवार समाजिक संगठन के द्वारा सही कराया गया।

कुटुंब परिवार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण गोपाल रुहेला ने कहा पिछले दो दिनों में लाखों लीटर पानी अनावश्यक रूप से बर्बाद हो गया है जल संचय से जीवन संचय होता है जल ही जीवन का आधार है परन्तु दुःखद यह है की पानी की लीकेज से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया जो की कही लोगों की प्यास बुझता।

उत्तराखंड प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह ललकार ने कहा की जल सस्थान हो या स्मार्ट सिटी सभी विभागों में आपसी ताल मेल होना चाहिए और आपस में समन्वय बना कर एक दूसरे को सूचना देनी चाहिए वहीँ जहाँ जहाँ पुरानी पाइपलाइन है जो लीक हो रही है वहाँ नई लाइन डाल कर पानी की बर्बादी को रोका जाये।

इस अवसर पर अमित वर्मा, राकेश शर्मा, राकेश भट्ट, चन्दर मोहन अरोड़ा, अरुण शाह, राहुल सोनकर, सतीश कपूर, शिवम भट्ट, सौरव डोभाल, रवि शर्मा, मीना शर्मा, लक्ष्मी पाल, बिजेंद्र सेमवाल आदि मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!