Breaking News

रुद्रप्रयाग के खांकरा में एक कार लगभग 300 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

 रुद्रप्रयाग के खांकरा में एक कार लगभग 300 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
Spread the love

रुद्रप्रयाग के खांकरा में एक कार लगभग 300 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

(मां-बेटी की मौके पर ही मृत्यु)

 उत्तराखंड (रुद्रप्रयाग) मंगलवार, 27 जून 2023

जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि खांकरा में एक कार लगभग 300 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जिसमें राहत एवं बचाव कार्य एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना मिलते ही पोस्ट रतूड़ा से एस डी आर एफ टीम केASI शेखर चंद्र जोशी रेस्क्यू टीम व आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल को रवाना हुई।

आल्टो k10 (UK13 6341) में तीन लोग सवार थे जो देहरादून की तरफ आ रहे थे। खांकरा में वाहन चालक महेंद्र सिंह रावत लघुशंका को बाहर निकले पर हैंड ब्रेक लगाना भूल गया। हैंड ब्रेक न लगे होने के कारण ढाल पर खड़ी गाड़ी नीचे की तरफ अनियन्त्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई । कार में सवार दोनों महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी।एस डी आर एफ टीम और डी डी आर एफ व स्थानीय बचाव दल के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए गहरी खाई से दोनों मां-बेटी लक्ष्मी देवी 45 वर्षीय अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग और कमला देवी 60 वर्षीय नारायणकोटि, रुद्रप्रयाग के शवों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाया।

Related post

error: Content is protected !!