बदमाश परवेज को एसटीएफ टीम ने के मुठभेड़ में मार गिराया। - Swastik Mail
Breaking News
उत्तराखंड शिवसेना महिला महासचिव श्रीमती यशोदा अग्रवाल  के नेतृत्व में विशाल आक्रोश में  अपना समर्थन दिया।टीएचडीसीआईएल ने टिहरी में राष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स कप 2024 का शुभारंभ किया।भारतीय व्यापार मंडल के देहरादून इकाई ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया।गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, देहरादून के पांच छात्र छात्राओं ने शिक्षा के क्षेत्र में राज्य स्तर की मेरिट लिस्ट में झण्डे गाड़े ।उत्तराखंड शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती काजल सिंह के नेतृत्व में बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचारों और मानवाधिकारों के उल्लंघन के विरोध ,प्रदर्शन का समर्थन किया।

बदमाश परवेज को एसटीएफ टीम ने के मुठभेड़ में मार गिराया।

 बदमाश परवेज को एसटीएफ टीम ने के मुठभेड़ में मार गिराया।
Spread the love

बदमाश परवेज को एसटीएफ टीम ने के मुठभेड़ में मार गिराया।

(एक लाख का था इनाम) 

उत्तर प्रदेश 

परवेज खान मुबारक का दाहिना हाथ कहा जाने वाला शार्प शूटर एक लाख के इनामी परवेज को गोरखपुर की एसटीएफ टीम ने आज एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मुठभेड़ स्थल से 32 बोर व 9 एमएम की दो पिस्टल व कारतूस बरामद हुए हैं। परवेज बसपा नेता जुगराम मेहंदी व उनके ड्राइवर की हत्या में परवेज वांछित चल रहा था, उसके विरुद्ध हत्या,लूट आदि के दर्जनों मुकदमे दर्ज है।एसटीएफ ने घेराबंदी कर परवेज को गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वह मौके पर ही मारा गया। मुठभेड़ गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र में रोहिन नदी के किनारे बने बंधे पर हुई।

परवेज ने अम्बेडकरनगर जिले में 18 अक्तूबर 2018 को बसपा नेता जुरगाम मेहंदी व उनके ड्राइवर शुभनीत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी, अंधाधुंध की गई फायरिंग में दो राहगीर घायल हुए थे। तबसे वह फरार चल रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक परवेज का आका खान मुबारक, अबू सलेम गैंग से भी जुड़ा हुआ है। एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के अनुसार बसपा नेता जुरगाम अपने ड्राइवर के साथ‌ कोर्ट में पेशी पर जा रहे थे, तभी परवेज ने साथियों के साथ घेरकर उनकी हत्या कर दी थी। इस मामले में 29 लोग अभियुक्त बनाए गए थे। परवेज व उसकी पत्नी रुबीना फरार चल रही। उसकी पत्नी अभी भी फरार चल रही है।

जुरगाम हत्याकांड में एडीजी लखनऊ जोन एसएन साबत ने परवेज पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था। बीते कुछ समय से एसटीएफ को जानकारी मिल रही थी कि परवेज नेपाल में रहकर अंबेडकरनगर और आसपास के जिलों के व्यापारियों से रंगदारी वसूल रहा था। एसटीएफ को यह गुप्त सूचना मिली थी रविवार को परवेज गोरखपुर में अपने एक करीबी से मिलने आ रहा है, इसके बाद एसटीएफ ने गोरखपुर के चिलवाताल इलाके में घेराबंदी की थी। यहां घिर जाने पर परवेज ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में एसटीएफ ने भी गोली चलाई जिसमें परवेज मारा गया।परवेज के पास से दो पिस्टल, एक बैग में जरुरत का सामान बरामद हुआ। बदमाश के सीने व पैर में लगी गोली। बाइक चला रहा बदमाश भागने में सफल रहा।मुठभेड़ में शातिर बदमाश के ढेर होने की खबर मिलते ही मौके पर एसपी (नार्थ) मनोज अवस्थी, सीओ (कैंपियरगंज) पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि बदमाश के पास से .32 बोर व नाइन एमएम की पिस्टल व एक बैग मिला है।

Related post

error: Content is protected !!