Breaking News

आयुष्मान योजना के अन्तर्गत आठ और निजी अस्पताल जोड़े गए।

 आयुष्मान योजना के अन्तर्गत आठ और निजी अस्पताल जोड़े गए।
Spread the love

आयुष्मान योजना के अन्तर्गत आठ और निजी अस्पताल जोड़े गए।

(अब प्रदेश में  आयुष्मान योजना में हो गए 236 अस्पताल)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 07 जून 2023

आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को उपचार सेवाएं देने वाले अस्पतालों  में आठ निजी अस्पताल और जुड़ गए हैं। इनमें दो अस्पताल सीमांत पर्वतीय जनपद पिथौरागढ़ के भी शामिल हैं। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने योजना के निर्धारित मानकों की कसौटी पर कसते हुए उनकी सूचीबद्धता पर मुहर लगाई है। पूर्व में प्रदेश के 102 सरकारी व 126 प्राइवेट अस्पतालों को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा आयुष्मान योजना के अंतर्गत सेवाओं के लिए सूचीबद्ध किया गया था। अब सूबे के दूरस्थ जनपद पिथौरागढ़ में संजीवनी हॉस्पिटल एवं मेडिकोज तथा रेनु जगदीश डाइग्नोस्टिक एंड ट्रामा सेंटर को सूचीबद्ध किया गया है। इसके अलावा देहरादून जनपद में स्पंदन हार्ट सेंटर, हरिद्वार में भगवती हॉस्पिटल तथा उधम सिंह नगर में द मेडिसिटी रूद्रपुर, नरूला हॉस्पिटल, इमेज आई हॉस्पिटल व महाजन हॉस्पिटल सूचीबद्ध हुए हैं।प्रदेश में अब 102 सरकारी और 134 प्राइवेट अस्पतालों के साथ ही आयुष्मान योजना की सूचीबद्धता में कुल 236 अस्पताल हो गए हैं।

ये अस्पताल जोड़े गए।

संजीवनी हॉस्पिटल एवं मेडिकोज पिथोरागढ़रेनु जगदीश डाइग्नोस्टिक एंड ट्रामा सेंटर पिथोरागढ़स्पंदन हर्ट सेंटर देहरादूनद मेडिसिटी रूद्रपुरनरूला हॉस्पिटल उधम सिंह नगरइमेज आई हॉस्पिटल उधम सिंह नगरभगवती हॉस्पिटल हरिद्वारमहाजन हॉस्पिटल उधम सिंह नगर ।

Related post

error: Content is protected !!