जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयास से मसूरी में प्रथम बार यातायात सिग्नल से संचालित होगा ट्रैफिक, लाइब्रेरी चौक पर स्थापित हुई ट्रैफिक लाइट। - Swastik Mail
Breaking News

जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयास से मसूरी में प्रथम बार यातायात सिग्नल से संचालित होगा ट्रैफिक, लाइब्रेरी चौक पर स्थापित हुई ट्रैफिक लाइट।

 जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयास से मसूरी में प्रथम बार यातायात सिग्नल से संचालित होगा ट्रैफिक, लाइब्रेरी चौक पर स्थापित हुई ट्रैफिक लाइट।
Spread the love

जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयास से मसूरी में प्रथम बार यातायात सिग्नल से संचालित होगा ट्रैफिक, लाइब्रेरी चौक पर स्थापित हुई ट्रैफिक लाइट।

(जिलाधिकारी देहरादून की पहल पर मसूरी में आवागमन करने के लिए सटल सेवा, गोल्फ कार्ट, सैटेलाइट पार्किंग शुरू)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार,  14 जनवरी 2025

जनपद देहरादून के जिलाधिकारी दायित्व संभालते ही डीएम सविन बंसल जनपद में जनमानस को सुगम सुविधा मुहैया कराने में एक के बाद एक अभिनव कार्य संपादित कर रहे हैं, इसी के क्रम में आज मसूरी पिक्चर प्लेस चौराहा में यातायात को सुगम संचालन हेतु ट्रैफिक लाइट का संचालन किया गया। ट्रैफिक लाइट लगने से मसूरी में आवागमन करने वाले वाहनों को सुगमता मिलेगी, वही इस प्रकार की सुगम सुविधा के बढ़ावा से पर्यटन क्षेत्र मसूरी का अच्छा संदेश जनमानस के मध्य प्रसार होगा। जिलाधिकारी ने अभिनव प्रयास से मसूरी में सटल सेवा का संचालन, सैटेलाइट पार्किंग, गोल्फ कार्ड संचालन, पार्किंग विस्तार, गोल्फ कार्ट पार्किंग, गोल्फ कार्ड संचालन में रिक्शा चालकों को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ना, मसूरी ट्रैफिक लाइट की स्थापना करना, पिक्चर प्लेस में यातायात की सुविधाजनक संचालन,कंट्रोलिंग हेतु चौक के मध्य पुलिस काउंटर/ चबूतरा स्थापित करना, मसूरी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा में और अधिक सुविधा विकसित करना सहित अनेकों अभिनव कार्य संपादित किए हैं। मसूरी पर्यटन स्थल में आवागमन करने वाले जनमानस को सुगम सुविधा मुहैया कराने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

जिलाधिकारी श्री बंसल के प्रयासों से मसूरी को 25 वर्षों में पहली बार ट्रैफिक सिग्नल से संचालित यातायात व्यवस्था मिल रही है। वही मसूरी में जनमानस की सुविधा हेतु सटल सेवा, गोल्फ कार्ट, नगर पालिका परिषद को स्ट्रीट लाइट ठीक करने हेतु कैटल कैचर, स्थानीय निवासियों की मांग पर नगर पालिका परिषद की बस सेवा का संचालन, तथा नगर पालिका परिषद मसूरी को जेसीबी दिलाई गई।

जिलाधिकारी के 18 अक्टूबर को किए गए मसूरी भ्रमण के दौरान नगर पालिका परिषद मसूरी में आयोजित किए गए जनता दर्शन कार्यक्रम में मसूरी वासियों की समस्या सुनते हुए जिलाधिकारी ने इन सेवाओं को स्थापित करने का निर्णय लिया। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए जिलाधिकारी स्वयं इन कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

जिलाधिकारी के प्रयासों से ही संभव हो पाया कि राज्य बनने के 25 वर्षों बाद मसूरी को यह सुविधा मिल गई है, वही मसूरी में जाम की स्थिति से निपटने हेतु सैटेलाइट पार्किंग तथा गजीबेंड पर नई पार्किंग भी स्थापित कर दी गई है जिससे काफी हद तक जाम से राहत मिली है। जिलाधिकारी का कहना है कि मसूरी ब्रांड को नाम के अनुरूप ही व्यवस्थित एवं विकसित करने का संकल्प है जिसमें जनमानस का सहयोग भी महत्वपूर्ण है।

Related post

error: Content is protected !!