जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि सीनियर पुरूष राज्य स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता के दूसरे दिन उधमसिंह नगर,देहरादून विजय रहे।

जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि सीनियर पुरूष राज्य स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता के दूसरे दिन उधमसिंह नगर,देहरादून विजय रहे।
(जिला खेल कार्यालय देहरादून ने यह प्रतियोगिता आयोजित कर रखी है)
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 24 मार्च 2023
जिला क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून के समन्वय से जिला खेल कार्यालय देहरादून द्वारा आयोजित सीनियर पुरूष राज्य स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता दूसरे दिन खेले गए मैच के परिणाम में आज का प्रथम मैच उधमसिंह नगर एवं चमोली के मध्य खेला गया, जिसमें उधमसिंह नगर ने चमोली की टीम को 76-34 से पराजित किया। दूसरा मैच देहरादून तथा रूद्रप्रयाग के मध्य खेला गया, जिसमें देहरादून टीम ने रूद्रप्रयाग की टीम को 80-45 से हराया। तीसरा मैच हरिद्वार तथा पौड़ी के मध्य खेला गया जिसमें हरिद्वार 71-64 से विजयी रही। चैथा मैच टिहरी तथा पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें पिथौरागढ़ की टीम ने टिहरी की टीम को 28-64 से पराजित किया। पाँचवा मैच देहरादून “बी” तथा उधमसिंह नगर के मध्य खेला गया, जिसमें देहरादून “बी” 63-55 से विजयी रही।
इस अवसर पर सेमी फाईनल मैच में प्रतियोगिता का पहला सेमी फाईनल मैच देहरादून एवं देहरादून “बी” के मध्य खेला गया, जिसमें देहरादून 78-57 से विजयी होकर सेमीफाईनल में पहुँची। दूसरा सेमीफाईनल मैच हरिद्वार एवं पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें हरिद्वार की टीम ने 60-55 से मैच जीत कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।