Breaking News
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने किया 08 व 09, दिसम्बर, 2023 को नगर निगम, देहरादून तथा विकासखण्ड- सहसपुर, डोईवाला, रायपुर एवं विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत सभी शासकीय, अशासकीय, निजी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित।ब्रिगेडियर अमृत लाल (से.नि.) उप निदेशक कर्नल एम.एस.जोधा (से.नि) ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को फ्लैग लगाया।राम मंदिर के शुभारंभ और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अतिथियों की लिस्ट को अंतिम रूप दिया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023″ को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।राजकीय पॉलीटेक्निक तथा एक सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थाओं के छात्र/छात्राओं के मध्य आयोजित होने वाली षष्ठम राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का शुभारम्भ  सुबोध उनियाल जी ने किया।

जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि सीनियर पुरूष राज्य स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता के दूसरे दिन उधमसिंह नगर,देहरादून विजय रहे।

 जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि सीनियर पुरूष राज्य स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता के दूसरे दिन उधमसिंह नगर,देहरादून विजय रहे।
Spread the love

जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि सीनियर पुरूष राज्य स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता के दूसरे दिन उधमसिंह नगर,देहरादून विजय रहे।

(जिला खेल कार्यालय देहरादून ने यह प्रतियोगिता आयोजित कर रखी है)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 24 मार्च 2023

जिला क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून के समन्वय से जिला खेल कार्यालय देहरादून द्वारा आयोजित सीनियर पुरूष राज्य स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता दूसरे दिन खेले गए मैच के परिणाम में आज का प्रथम मैच उधमसिंह नगर एवं चमोली के मध्य खेला गया, जिसमें उधमसिंह नगर ने चमोली की टीम को 76-34 से पराजित किया। दूसरा मैच देहरादून तथा रूद्रप्रयाग के मध्य खेला गया, जिसमें देहरादून टीम ने रूद्रप्रयाग की टीम को 80-45 से हराया। तीसरा मैच हरिद्वार तथा पौड़ी के मध्य खेला गया जिसमें हरिद्वार 71-64 से विजयी रही। चैथा मैच टिहरी तथा पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें पिथौरागढ़ की टीम ने टिहरी की टीम को 28-64 से पराजित किया। पाँचवा मैच देहरादून “बी” तथा उधमसिंह नगर के मध्य खेला गया, जिसमें देहरादून “बी” 63-55 से विजयी रही।

इस अवसर पर सेमी फाईनल मैच में प्रतियोगिता का पहला सेमी फाईनल मैच देहरादून एवं देहरादून “बी” के मध्य खेला गया, जिसमें देहरादून 78-57 से विजयी होकर सेमीफाईनल में पहुँची। दूसरा सेमीफाईनल मैच हरिद्वार एवं पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें हरिद्वार की टीम ने 60-55 से मैच जीत कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।

Related post

error: Content is protected !!