Breaking News
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में पेयजल एवं लीकेज की समस्याओं के दृष्टिगत बैठक लेते हुए पेयजल एवं जलसंस्थान के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने महाराज श्री विजय कौशल जी से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं कथा का श्रवण भी किया।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जल संरक्षण अभियान-2024 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सम्बन्धिता विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। ड्रोन सॉकर ने भारत में अपनी आधिकारिक शुरुआत की।

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनसुनवाई कार्यक्रम में जनमानस की समस्याएं सुनी।

 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनसुनवाई कार्यक्रम में जनमानस की समस्याएं सुनी।
Spread the love

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनसुनवाई कार्यक्रम में जनमानस की समस्याएं सुनी।

(जनसुनवाई में 92 शिकायतें प्राप्त हुई अधिकतर शिकायतें भूमि से संबंधित प्राप्त हुई)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 10 अक्टूबर 2022

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जनमानस की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को समयबद्धता से निस्तारित करने के निर्देश दिए।

आज जनसुनवाई में 92 शिकायतें प्राप्त हुई अधिकतर शिकायतें भूमि से संबंधित प्राप्त हुई जिनमें अतिक्रमण, अवैध कब्जे, पुस्तेनी भूमि कब्जाने, डरा-धमकाकर भूमि क्रय करने के अतिरिक्त, शस्त्र लाईसेंस, विधवा पेंशन, गिरासू भवन ध्वस्तीकरण करने, भीड़-भाड़ वाले बाजारों एवं आबादी वाले स्थानों से पटाखे की दुकानें एवं गोदाम हटवाने, भारतीय नागरिकता प्राप्त करने, मकान दिलवाने, सेवायोजित करने, विभागीय पेंशन प्रधानमंत्री आवास, परिवार रजिस्ट्रर नांमाकित करवाने, पीएमजीएसवाई की सड़क निर्माण के दौरान हुई रोड़ कटिंग से मकान को खतरा होने तथा मकान सुरक्षा हेतु पुस्ता लगाने, लम्पी बीमारी से मृत पशुओें के शवों का निस्तारण करवाए जाने, बरसाती नाले की मरम्मत/निर्माण कराए जाने, सीवर के चैम्बर के ऊपर निर्माण कराने आदि शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों को समयबद्धता से निस्तारण करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि विभाग शिकायतों को लंबित न रखें। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित विभागीय अधिकारी शिकायत पटल से जनसुनवाई में प्राप्त हुई शिकायतों की निस्तारण की स्थिति देखें तथा जो शिकायतें लंबित है उनका त्वरित निस्तारण करें। यदि किसी शिकायत के निस्तारण में समय लग रहा है, तो उसकी जानकारी से संबंधित शिकायतकर्ता को भी अवगत करा दिया जाए। जिलाधिकारी ने अवैध कब्जों एवं अतिक्रमण की शिकायतों पर मौका मुआवना करते हुए निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश एमडीडीए, राजस्व विभाग, नगर निगम के अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आर.सी. तिवारी, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम.एम खान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विद्याधर कापड़ी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी सहित लोनिवि, पीएमजीएसवाई, सिंचाई, विद्युत, एमडीडीए, समाज कल्याण, पेयजल निगम, जल संस्थान, नगर निगम, जिला पंचायत, वन विभाग आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उप जिलाधिकारी चकराता, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश एवं तहसील विकासनगर व डोईवाला से कार्मिक वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

Related post

error: Content is protected !!