Breaking News
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में पेयजल एवं लीकेज की समस्याओं के दृष्टिगत बैठक लेते हुए पेयजल एवं जलसंस्थान के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने महाराज श्री विजय कौशल जी से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं कथा का श्रवण भी किया।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जल संरक्षण अभियान-2024 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सम्बन्धिता विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। ड्रोन सॉकर ने भारत में अपनी आधिकारिक शुरुआत की।

जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस के बरनवाल ने जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं परामर्शीय समिति की बैठक आयोजित की।

 जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस के बरनवाल ने जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं परामर्शीय समिति की बैठक आयोजित की।
Spread the love

जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस के बरनवाल ने जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं परामर्शीय समिति की बैठक आयोजित की।

(वादों के निस्तारण में तेजी लाते हुए मामलों की निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 28 सिंतबर 2022

अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस के बरनवाल देहरादून की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं परामर्शीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति द्वारा सत्र एवं अधीनस्थ न्यायालयों से दोषमुक्त हुए वादों की समीक्षा की।

बैठक में समिति द्वारा सत्र न्यायालय अधीनस्थ न्यायालय में दोषमुक्त हुए वादों की समीक्षा के दौरान सत्र न्यायालय के 11 वादों एवं अधीनस्थ न्यायालय 13 में से 4 वादों में अपील दाखिल करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा वादों के निस्तारण में तेजी लाते हुए मामलों की निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, संयुक्त निदेशक विधि जी.सी पंचोली, डीजीसी जी.पी रतूड़ी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अभियोजन आशीष गोस्वामी उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!