डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।
             
      डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।
(आपदा प्रभावित 69 परिवारों को राहत सामग्री वितरण की)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 04 नवंबर 2025
देहरादून अंतर्गत गैर सरकारी संगठन- डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी,उपरला आमवाला, आई टी पार्क, देहरादून द्वारा दिनांक 16 sep 2025 के आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया गया।
आज आपदा प्रभावित 69 परिवारों को राहत सामग्री वितरण हेतु आपदा प्रभावित ग्रामों में पहुंचकर प्रभावितों के मध्य शिविर का आयोजन किया गया। आज के शिविर में, ग्राम प्रधान राजेश कैरवाण एवं समिति अध्यक्ष श्रीमती रेनू नेगी तथा DEW सोसाइटी के कई अन्य स्वयं सेवी भी उपस्थित रहे।
ग्राम प्रधान राजेश कैरवाण ने अपने संबोधन में कहा कि आज इस अवसर पर डेवलपमेंट एंड एंपावरमेंट ऑफ वूमेन सोसयटी द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है।
इस शिविर के माध्यम से प्रभावित परिवारों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री प्राप्त हुई है । संस्था का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करना और उन्हें सशक्त बनाना है।
ध्यातव्य है कि पूर्व में भी इसी संस्था द्वारा दिनांक 30 सितम्बर 2025 को इस क्षेत्र के अन्य आपदा प्रभावित गाँवों में इसी प्रकार के शिविर आयोजित कर वास्तिवक रूप से प्रभावितों के मध्य राहत सामग्री वितरित की गयी।
स्वयं सेवी संस्था का कहना है कि आने वाले दिनों में और अधिक जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित की जाएगी। इस कार्यक्रम में DEW सोसाइटी का सहयोग मिस्टी रोज फाउंडेशन, प्रकाश विहार देहरादून द्वारा किया गया।
इस अवसर पर DEW सोसाइटी द्वारा अमूल्य सहयोग हेतु मिस्टी रोज फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया गया।