Breaking News
कुटुंब परिवार समाजिक संगठन, श्री राम मंदिर समिति चखुवाला एवम राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत सयुंक्त रूप से हर महीने के अंतिम मंगलवार को भज लें राम का नाम कार्यक्रम आयोजित करेंगे।भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पौड़ी के सहयोग से जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बच्चों को आर्थिक सहायता व कंबल वितरित किए।भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के अध्यक्षता में कैंट विधानसभा के अंतर्गत सभी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।कर्णप्रयाग के पास शराब के नशे में आग लगाने वाले 04 अभियुक्तों को वन विभाग ने पकड़ा।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनमानस की समस्याएं सुनी।

पुलिस उपमहानिरीक्षक ईआरएसएस, सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस ने बताया कि डायल 112 सेवा का लाभ जन-जन तक पहुंचाने हेतु इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।

 पुलिस उपमहानिरीक्षक ईआरएसएस, सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस ने बताया कि डायल 112 सेवा का लाभ जन-जन तक पहुंचाने हेतु इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।
Spread the love

पुलिस उपमहानिरीक्षक ईआरएसएस, सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस ने बताया कि डायल 112 सेवा का लाभ जन-जन तक पहुंचाने हेतु इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।

(आपातकालीन नम्बर पुलिस सेवा (100), फायर सेवा (101), महिला हेल्प लाईन सेवा (1090) को डायल 112 सेवा में एकीकृत किया गया है)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 25 मई 2023

पुलिस उपमहानिरीक्षक ईआरएसएस, सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस ने अवगत कराया है कि जनसामान्य को विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों मे त्वरित सहायता उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना इमरजैन्सी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम/ डायल 112 के अन्तर्गत विभिन्न आपातकालीन नम्बर पुलिस सेवा (100), फायर सेवा (101), महिला हेल्प लाईन सेवा (1090) को डायल 112 सेवा में एकीकृत किया गया है।

उक्त डायल 112 सेवा का लाभ जन-जन तक पहुंचाने हेतु इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाना अत्यन्त आवश्यक है जिस उद्देश्य से इसके Video Clip (Link- https://youtu.be/vcrr9TSrK-g ) को Cable TV Network, Multiplex, Cinema Hall इत्यादि में प्रसारित किया जाने के निर्देश दिए गए है।

Related post

error: Content is protected !!