पार्षदों ने नगर आयुक्त से मुलाकात की।  - Swastik Mail
Breaking News
उत्तराखंड शिवसेना महिला महासचिव श्रीमती यशोदा अग्रवाल  के नेतृत्व में विशाल आक्रोश में  अपना समर्थन दिया।टीएचडीसीआईएल ने टिहरी में राष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स कप 2024 का शुभारंभ किया।भारतीय व्यापार मंडल के देहरादून इकाई ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया।गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, देहरादून के पांच छात्र छात्राओं ने शिक्षा के क्षेत्र में राज्य स्तर की मेरिट लिस्ट में झण्डे गाड़े ।उत्तराखंड शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती काजल सिंह के नेतृत्व में बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचारों और मानवाधिकारों के उल्लंघन के विरोध ,प्रदर्शन का समर्थन किया।

पार्षदों ने नगर आयुक्त से मुलाकात की। 

 पार्षदों ने नगर आयुक्त से मुलाकात की। 
Spread the love

पार्षदों ने नगर आयुक्त से मुलाकात की। 

 (मृत्यु प्रमाण पत्र में मृत्यु का कारण कोरोना दर्ज नहीं किया जाना) 

ऋषिकेश

नगर निगम क्षेत्र में एम्स ऋषिकेश और अन्य चिकित्सालय में यदि किसी मरीज की कोरोना से मृत्यु होती है तो उसके मृत्यु प्रमाण पत्र में इस कारण का उल्लेख नहीं किया जा रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश में जारी होने वाले मृत्यु प्रमाण पत्र में यह जानकारी शामिल है। पार्षदों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर इस दिशा में कार्रवाई की मांग की।नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जितने भी चिकित्सालय हैं उनसे संबंधित जन्म और मृत्यु के प्रमाण पत्र नगर निगम ऋषिकेश जारी करता है। वर्तमान में कई लोग ऐसे हैं, जिनकी एम्स व अन्य चिकित्सालय में कोरोना से मौत हुई है। नगर निगम से जो भी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हो रहे हैं, उसमें मृत्यु का कारण कोरोना दर्ज नहीं किया जा रहा है, जबकि इस तरह की मृत्यु पर उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में मृत्यु प्रमाण पत्र के अंदर इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया है। शुक्रवार को नगर निगम पार्षद राकेश सिंह मियां, गुरविंदर सिंह गुर्री, मनीष शर्मा, विजय बडोनी ने नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल से मुलाकात की। उन्हें पत्र सौंपकर इस समस्या से अवगत कराया। पार्षदों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली मृत्यु पर सरकार मृतक आश्रितों को कुछ ना कुछ राहत दे रही है। यदि मृत्यु प्रमाण पत्र में कोरोना से मौत का कारण दर्ज नहीं होता है तो मृतक आश्रित के परिवार को इस तरह की राहत का कोई लाभ नहीं मिल पाएगा। पार्षदों ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति भी नगर आयुक्त को उपलब्ध करायी।

Related post

error: Content is protected !!