Breaking News
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में महिलाओं की गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु रणनीति, तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बैठक की।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कड़े निर्देश चारधाम यात्रा में वीडियोग्राफी एवं रील्स बनाना प्रतिबंधित।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए  चार धाम यात्रा की तैयारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।टीएचडीसीआईएल ने सार्वजनिक क्षेत्र के मानव संसाधन प्रबंधन में उत्कृष्टता लाने के लिए ‘एचआर रिट्रीट: नेविगेटिंग इमर्जिंग ट्रेंड्स’ प्रशिक्षण’ कार्यक्रम का आयोजन किया।आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने विकासनगर के कटापत्थर व हरबर्टपुर स्थित नवनिर्मित बस अड्डे का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डी.पी.एल. कप विजेता ऊर्जा पावर पैंथर्स की टीम ने की खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य से मुलाकात की।

 डी.पी.एल. कप विजेता ऊर्जा पावर पैंथर्स की टीम ने की खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य से मुलाकात की।
Spread the love

डी.पी.एल. कप विजेता ऊर्जा पावर पैंथर्स की टीम ने की खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य से मुलाकात की।

(खेल मंत्री ने पावर पैंथर्स की टीम को प्रथम डीपीएल कप जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 22 नवंबर 2022

डिपार्टमेंटल क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित प्रथम डिपार्टमेंटल प्रीमियर लीग के विजेता ऊर्जा पावर पैंथर्स की टीम ने आज माननीय खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जी से शिष्टाचार भेंट कर प्रतियोगिता के आयोजन में उनके सहयोग हेतु आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जी ने पावर पैंथर्स की टीम को प्रथम डीपीएल कप जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही श्रीमती रेखा आर्य ने यह आश्वासन भी दिया कि भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों में उनके स्तर से हर संभव सहायता दी जाएगी। इस अवसर पर ऊर्जा पावर पैंथर्स की टीम के सदस्यों ने खेल मंत्री को भरोसा दिलाया कि वे उत्तराखंड की नई पीढ़ी को खेलों के क्षेत्र में और आगे बढ़ाने एवं छिपी हुई प्रतिभाओं को तराशने में खेल विभाग का हर संभव सहयोग करेंगे।

खेल मंत्री से भेंट करने वालों में ऊर्जा पावर पैंथर्स क्रिकेट टीम के कप्तान श्री किरण सिंह, श्री विमल डबराल, श्री मुकेश कुमार, श्री दीपक मधवाल, श्री गौरव घिल्डियाल दारा, श्री रवि बृजमोहन आदि शामिल थे।

Related post

error: Content is protected !!