Breaking News
फुटहिल चैप्टर एवं तमतारा कैफे की ओर से सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया।हल्द्वानी स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के परिसर में कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया।मसूरी में नि:शुल्क ऑर्थोपीडिक एवं स्त्री रोग परामर्श स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट और कैबिनेट मंत्री डॉ अग्रवाल के बीच हुई मुलाकात।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में पेयजल एवं लीकेज की समस्याओं के दृष्टिगत बैठक लेते हुए पेयजल एवं जलसंस्थान के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उत्तराखंड में आज आए कोरोना के 136 संक्रमित।

 उत्तराखंड में आज आए कोरोना के 136 संक्रमित।
Spread the love

उत्तराखंड में आज आए कोरोना के 136 संक्रमित। 

उत्तराखंड (देहरादून)   20.6.2021 

आज कोरोना के नए 136 संक्रमित मिले। चार लोगों की मौत का आंकड़ा नहीं कम हो रहा है शनिवार 19 जून को कोरोना के 220 नए संक्रमित मिले थे। साथ ही रविवार को 206 लोग स्वस्थ हुए। उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 3136 रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन भी 31 से घटकर 30 रह गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाकर अब 22 जून की सुबह छह बजे तक है लेकिन अभी भी मास्क और दूरी जरूरी है जरूरी हो तभी घर से निकले।उत्तराखंड में 14 जून को 23304 सैंपल लिए गए। 15 जून को 24309 सैंपल लिए गए। 16 जून को 25581 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। 17 जून को 25009 लोगो के सैंपल लिए गए। 18 जून को 23435 सैंपल लिए गए। 19 जून को 22534 सैंपल लिए गए। 20 जून को 16535 लोगों के सैंपल लिए गए। हालांकि शासन ने हर दिन सैंपलिंग का लक्ष्य 40 हजार निर्धारित किया है।उत्तराखंड में रविवार जून को सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून जिले में मिले। दो जिलों में राहत देखी गई। देहरादून में 53, नैनीताल में 3, हरिद्वार में 9, उधमसिंह नगर में 11, चमोली में 1, बागेश्वर में 0, रुद्रप्रयाग में 10, अल्मोड़ा में 0, पिथौरागढ़ में 4, पौड़ी में 4, टिहरी में 14, उत्तरकाशी में 22, चंपावत में 5 नए संक्रमित मिले।

Related post

error: Content is protected !!