Breaking News

उत्तराखंड में आज 220 नए संक्रमित मरीज मिले। 

 उत्तराखंड में आज 220 नए संक्रमित मरीज मिले। 
Spread the love

उत्तराखंड में आज 220 नए संक्रमित मरीज मिले। 

(देहरादून में सर्वाधिक 95 संक्रमित) 

उत्तराखंड (देहरादून)    19.6.2021

उत्तराखंड में कोरोना के मामले काफी तेजी से नियंत्रण में आ रहे हैं। मौतों का सिलसिला भी कुछ हद तक नियंत्रित होने लगा है, तो वही ठीक हो कर घर जाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में आज भी सुकून भरे आंकड़े नजर आए। उत्तराखंड में आज कॉल 220 नए मामले प्रकाश में आए जबकि 5 लोगों की जान गई। 217 लोग पिछले 24 घंटों में स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। सर्वाधिक संक्रमण के मामले देहरादून में मिले हैं यहां कुल 94 संक्रमित पाए गए। इसी तरह हरिद्वार में 20 एवं अल्मोड़ा में 24 नए मामले मिले हैं। आज के आंकड़ों के बाद उत्तराखंड में अब एक्टिव केस 3320 रह गए हैं।आंकड़े अब तक प्राप्त हो रहे हैं वह राहत देने वाले हैं लेकिन अनलॉक को लेकर सरकार का क्या रवैया रहता है अभी इस पर कुछ भी निश्चित नहीं है।राज्य सरकार 22 जून के बाद भी अगले एक सप्ताह और लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर विचार कर सकती है हालांकि इस दौरान बाजार खुलने की मियाद को बढ़ाने पर भी चिंतन किया जा रहा है।

Related post

error: Content is protected !!