Breaking News
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने राजस्व एवं स्टांप वसूली की समीक्षा बैठक ली।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने पेयजल से सम्बन्धित विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने डेंगू चिकनगुनिया रोधी / अंर्तविभागीय समन्वय बैठक ली।कुटुंब परिवार समाजिक संगठन, श्री राम मंदिर समिति चखुवाला एवम राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत सयुंक्त रूप से हर महीने के अंतिम मंगलवार को भज लें राम का नाम कार्यक्रम आयोजित करेंगे।भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पौड़ी के सहयोग से जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बच्चों को आर्थिक सहायता व कंबल वितरित किए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा।

 मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा।
Spread the love

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा।

(सूची का अंतिम प्रकाशन की तिथि 05 जनवरी,2024 को होना था, जिसमें आंशिक संशोधन किया गया)

उत्तर प्रदेश (लखनऊ) बुधवार, 27 दिसम्बर, 2023

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के संदर्भ में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की संशोधित तिथियां निर्धारित की है। जिसके अनुसार दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण अब 12 जनवरी 2024 तक किया जाएगा और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 22 जनवरी, 2024 को किया जाएगा।

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदाता सूची में पहले दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण की अंतिम तिथि 26 दिसंबर,2023 थी और  सूची का अंतिम प्रकाशन की तिथि 05 जनवरी,2024 निर्धारित थी, जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है।

Related post

error: Content is protected !!