Breaking News
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज देहरादून, ऋषिकेश, एवं विकासनगर के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया।महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने केदार नगर मण्डल भाजपा की नगर निकाय चुनाव, 2024 से संबंधित ‘मतदाता सूचि’ एवं अन्य आवश्यक संगठनात्मक बिन्दूओं, पर लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक की।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु ऋषिकेश में पंजीकरण काउंटर बढ़ाए गए।महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के निर्धन परिवार की बेटी के विवाह संपन्न कराने में विशेष आर्थिक सहयोग किया।राजपुर रोड विधानसभा, अम्बेडकर नगर मंडल की संगठनात्मक बैठक में प्रतिभाग किया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जाखन हिमालयन गार्डन में वर्चुअल बाजार ऑर्गेनाइजिंग का उद्घाटन किया।

 कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जाखन हिमालयन गार्डन में वर्चुअल बाजार ऑर्गेनाइजिंग का उद्घाटन किया।
Spread the love

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जाखन हिमालयन गार्डन में वर्चुअल बाजार ऑर्गेनाइजिंग का उद्घाटन किया।

(उड़ान के चौथे संस्करण में तीन दिवसीय प्रदर्शनी है)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

आज देहरादून में वर्चुअल बाजार ऑर्गेनाइजिंग का उद्घाटन आज माननीय कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा तीन दिवसीय बाजार का उद्घाटन किया जो कि जाखन में हिमालयन गार्डन मैं उद्घाटन किया।

हमारे उड़ान के चौथे संस्करण में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है जिसमें ऑर्गेनाइजर रिचा कंडवाल और ज्योति डोबल ने बताया कि प्रदर्शनी से जुड़े कहीं कारीगरों को हाथ से बनाए हुए हैंड बैग जिसमें कहीं जगह से लोग अपने उत्पाद को दर्शा रहे है जिसमे अनेक प्रकार के स्टॉल जैसे की निवातु,बुग्याल,उत्तराखंड हाट,फैशन एंड होम,मोना किचन, द गुज्जुस ,श्री सिद्धि विनायक किचन और अनेक परकार के पहाड़ी कल्चर जैसे पिछोड़ा ढोली और हाथ से बनाई हुई कि वस्तुएं थी और साथ मैं हर रोज़ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जा रहे है और वही पर मोना किचन की सयोजक ने बताया कि जो की बिरयानी के नाम से मशहूर उन्होंने कहा आज पहले दिन ही काफ़ी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है।

गुजरात का स्टॉल दिल्ली का स्टॉल और बहुत सारे ऑर्गेनिक प्रोडक्ट भी उपलब्ध है और आज के सांस्कृतिक प्रोग्राम मैं गढ़वाली कुमाऊनी एवम जाउनसारी और हिंदी गानों की प्रस्तुति दी गई कई चीजे यह पर पहेली बार देखने को मिली।

आज के चीफ गेस्ट मानिनिया कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह एग्जिबिशन उत्तराखंड को बढ़ावा दे रहा है और मेले मैं हर स्टॉल मैं उन्होंने जाकर जायेजा लिया ।वही पर ज्योति डोबल ने बताया कि कोविड की वजह से हम पिछले साल यह एग्जिबिशन नि लगा पाए जो की इस बार लगाने पर लोगो मैं काफी उत्साह है।

Related post

error: Content is protected !!