Breaking News

अमेरिका में बाइडन सरकार गैस चूल्हे पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी।

 अमेरिका में बाइडन सरकार गैस चूल्हे पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी।
Spread the love

अमेरिका में बाइडन सरकार गैस चूल्हे पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी।

(गैस के चूल्हे से कार्बन मोनोक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और पार्टिकुलेट मैटर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक)

अमेरिका, बुधवार, 11 जनवरी 2023

अमेरिका में गैस चूल्हे को लेकर बाइडन सरकार जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बाइडन सरकार गैस चूल्हे पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी उपभोक्ता उत्पाद सुरक्षा ( CPSC ) ने कहा है कि खाना बनाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले गैस चूल्हे से प्रदूषण होता है. CPSC कमिश्नर रिचर्ड ट्रुमका जूनियर ने कहा है कि गैस चूल्हा छिपा हुआ खतरा है, जो उत्पाद सुरक्षित नहीं हैं, उन पर बैन लगाया जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक गैस के चूल्हे से कार्बन मोनोक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और पार्टिकुलेट मैटर वातावरण में जाते हैं, जिन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन और पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी ने खतरनाक बताया है। इलेक्ट्रिक चूल्हे के मुकाबले गैस चूल्हे पर खाना बनाने से वातावरण में ढाई गुना ज्यादा पार्टिकुलेट मैटर पैदा होते हैं. इसके चलते जहरीली गैस इंसानों के शरीर को सांस संबंधी समस्याओं के अलावा दिल संबंधित बीमारी और कैंसर की भी समस्या हो सकती है. रिपोर्ट में एक विशेषज्ञ के हवाले से 50 वर्षों के हेल्थ स्टडी में पाया गया है कि गैस चूल्हा हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है और बच्चों में अस्थमा इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। मौजूदा वक्त में अमेरिका में 35 फीसदी घरों में गैस चूल्हे का इस्तेमाल किया जाता है।अमेरिका के कैलिफोर्निया और न्यू जर्सी जैसी जगहों पर ज्यादातर गैस चूल्हे की संख्या अधिक है, जहां 70 फीसदी घरों में गैस चूल्हे का प्रयोग किया जाता है।

Related post

error: Content is protected !!