Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

उद्यम सिंह नगर एवं नैनीताल के मुख्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ की पंत नगर में युव जन समाज संगठन की बैठक संपन्न हुईं।

 उद्यम सिंह नगर एवं नैनीताल के मुख्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ की पंत नगर में युव जन समाज संगठन की बैठक संपन्न हुईं।
Spread the love

उद्यम सिंह नगर एवं नैनीताल के मुख्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ की पंत नगर में युव जन समाज संगठन की बैठक संपन्न हुईं।

(देहरादून से आए प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान ने किया संबोधित)

उत्तराखंड (उद्यम सिंह, नगर पंत नगर) शनिवार, 18 जनवरी 2025

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज रजिस्टर्ड शाखा उत्तराखंड प्रदेश देहरादून के महामंत्री राम पाल भारती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हमारे संगठन अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज रजिस्टर्ड शाखा उत्तराखंड प्रदेश में कुमाऊ मंडल में प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास चौहान जी ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कुमाऊ मंडल के जिला नैनीताल एवं उद्यम सिंह नगर के मुख्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ की बैठक में पंत नगर पहुंच कर युव जन समाज के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और साथ ही संगठन में कुछ साथियों को संगठन में नई नियुक्ति देकर अहम जिम्मेदारी से नवाजा।

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कुमाऊ मंडल प्रभारी श्री डॉ o बलवंत सिंह जी ने की ओर संचालन संगठन के महामंत्री राम पाल भारती ने किया कार्यक्रम संयोजक श्री विकास लाल जी रहे।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के पूर्व सदस्य एवं युव जन समाज उत्तराखण्ड प्रदेश देहरादून प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री विकास चौहान जी ने शिरकत की।

बैठक में पंत नगर निवासी श्री महेश राम जी को उद्यम सिंह नगर का जिला संयोजक के पद पर एवं श्री विकास लाल पास्टर जी को जिला नैनीताल का जिला कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर एवं वीरपाल उर्फ सेम को पंत नगर का नगर अध्यक्ष के पद पर एवं रवि उरांव को पंत नगर का नगर महामंत्री के पद पर एवं श्रीमती जशोदा जी को महिला प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष पंत नगर उद्यम सिंह नगर में तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया ओर अपने अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमण कर शीघ्र ही जिला ओर नगर कार्यकारणी का गठन करके प्रदेश कार्यालय देहरादून को एवं राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में एवं राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी माननीय श्री सुमित चंदेल जी को भेजनी होगी।

बैठक में युव जन समाज संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देहरादून से आए मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड श्री विकास चौहान ने कहा कि एकता में शक्ति है और संगठन महाशक्ति है।

बाबा साहब भीम राव आंबेडकर जी ने कहा था कि शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो ,ये मूल मंत्र हम सभी को अपनाकर अपने हकों को पाने के लिए आगे आकर काम करना चाहिए क्योंकि वर्तमान समय में अपने हक और अधिकार मांगने से नहीं बल्कि छीनने से प्राप्त होंगे।

आप सभी युव जन समाज संगठन को यहां गतिमान करके संगठन के कार्यक्रमों को अग्रसित करने का काम करते रहो आप लोगों जहां भी जब भी हमारी प्रदेश हाईकमान की आवश्यकता होगी हम कुमाऊ मंडल से लेकर देहरादून तक आपके साथ कदम से कदम मिलकर साथ खड़े मिलेंगे।

बैठक में जिला नैनीताल एवं उद्यम सिंह नगर के युव जन समाज से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

Related post

error: Content is protected !!