जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में रेखीय विभागों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की। - Swastik Mail
Breaking News

जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में रेखीय विभागों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की।

 जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में रेखीय विभागों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की।
Spread the love

जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में रेखीय विभागों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की।

(शहर की मुख्य समस्या ट्रेफिक जाम एवं पार्किंग व्यवस्था में किया जाएगा सुधार, इस हेतु तलासी जा रही है संभावनाएं ::::: जिलाधिकारी देहरादून)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 14 सितंबर 2024

शहर में पार्किंग सुदृढ किये जाने के सम्बन्ध जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता रेखीय विभागों के साथ में नगर निगम कार्यालय कक्ष में संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जनमानस के सुझाव एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों की राय के उपरान्त ही इस दिशा में आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद देहरादून शहर की मुख्य समस्या यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था में सुधार करने की दिशा में संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन स्थलों पर तत्काल कार्य शुरू किया जा सकता है उनका प्रस्ताव तैयार करें ताकि शासन को समय पर प्रस्ताव भेजा जा सके। अधिकारियों ने बताया कि शहर में कई स्थान पार्किंग हेतु चिन्हित किये गए हैं। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से सुझाव प्राप्त करते हुए समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। आटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग एक असेम्बल पार्किग व्यवस्था है, जिसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित किया जा सकता है तथा इसकी लागत स्थायी निर्माण से कहीं कम है।

बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, नगर मजिस्टेट प्रत्युष सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल,अधीक्षक अभियंता लोनिवि श्री अमित, अधि अभि लोनिवि जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अधि.अभि एनएच डोईवाला नवनीत पाण्डेय, अधि.अभि यूपीसीएल गौरव सकलानी, अधि.अभि एमडीडीए अतुल गुप्ता, एसडीओ यूपीसीएल बबलू सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!