आज भारतीय सैन्‍य अकादमी में भव्‍य पासिंग आउट परेड हुई संपन्न। - Swastik Mail
Breaking News

आज भारतीय सैन्‍य अकादमी में भव्‍य पासिंग आउट परेड हुई संपन्न।

 आज भारतीय सैन्‍य अकादमी में भव्‍य पासिंग आउट परेड हुई संपन्न।
Spread the love

आज भारतीय सैन्‍य अकादमी में भव्‍य पासिंग आउट परेड हुई संपन्न।

(451 कैडेटस ने भाग लिया)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 14 जून 2025

भारतीय सैन्‍य अकादमी में भव्‍य पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार करते ही 419 युवा अधिकारी भारतीय सेना का हिस्‍सा बन गए। परेड में कुल 451 कैडेटस ने भाग लिया। इनमें 32 मित्र देशों के हैं।

श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासांथा रोड्रिगो परेेड के रिव्‍यूइंग अफसर थे। गौरतलब है कि लेफ्टिनेंट जनरल रोड्रिगो ने भी अपने सैन्‍य जीवन की शुरुआत आइएमए में प्रशिक्षण के साथ की थी। वह 1990 में अकादमी से पासआउट हुए थे। पासिंग आउट परेड (पीओपी) को संबोधित करते हुए उन्‍होंने शानदार अभ्यास और प्रदर्शन के लिए कैडेटों की सराहना की।

लेफ्टिनेंट जनरल रोड्रिगो ने याद दिलाया कि आज कैडेटस न केवल एक रैंक पहनेंगे, बल्कि तीन अटल जिम्मेदारियों के साथ एक नई जीवन शैली को अपनाएंगे, जिन्हें उन्हें निभाना होगा, पहला राष्ट्र के प्रति, दूसरा सैनिकों के प्रति और तीसरा बहादुरों के परिवारों के प्रति। उन्होंने कहा कि विदेशी कैडेट IMA के मूल्यों के ब्रांड एंबेसडर हैं जो सीमाओं से परे जाएंगे। उन्‍‍होंने अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले कैडेटस को पदक से सम्‍मानित भी किया गया।

Related post

error: Content is protected !!