तकनीकी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष समारोह का भव्य आयोजन किया।
तकनीकी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष समारोह का भव्य आयोजन किया।
(मुख्य अतिथि महोदय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 06 नवंबर 2025
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित किये जा रहे दो दिवसीय रजत जयंती वर्ष समारोह के उपलक्ष में तकनीकी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत संचालित पॉलीटेक्निक एवं इंजीनियरिंग संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के नवाचार एवं रचनात्मक व तकनीकी कौशल विकास के उददेश्य से आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ० रंजीत कुमार सिन्हा, सचिव तकनीकी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा उत्तराखण्ड शासन द्वारा आज 06 नवम्बर 2025 को राजकीय पॉलीटेक्निक पित्थूवाला, देहरादून में किया गया।
इस समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का निदेशक महोदय द्वारा स्वागत किया गया, जिसके उपरान्त मुख्य अतिथि महोदय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून की छात्राओं के द्वारा मनमोहक स्वागत गान एवं रंगारंग सामूहिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा गया कि सचिव महोदय की उपस्थिति हमारे लिए प्रेरणा का स्त्रोत है और उनके निर्धारित मानकों व लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर उनके द्वारा सभी राज्य आन्दोलनकारियों व शहीदों को नमन करते हुए कहा गया कि उत्तराखण्ड स्थापना का यह अवसर हमें न केवल गर्वित करता है बल्कि भविष्य के लिए नये संकल्प लेने और जिम्मेदारियों को पुनः परिभाषित करने के लिए भी प्रेरित करता है। इस रजत जयंती वर्ष समारोह में प्रदेश भर के इंजीनियरिंग व पॉलीटेक्निक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जा रहा है तथा इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना एक नया अनुभव होगा जो भविष्य में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए कहीं न कहीं अवश्य काम आयेगा। साथ ही इस राज्य के युवा केवल रोजगार मांगने वाले न हों बल्कि अवसर देने वाले बने जिससे यह राज्य आत्म निर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने में योगदान दे। निदेशक महोदय द्वारा तकनीकी शिक्षा विभाग की उपलब्धियों के सम्बन्ध में अवस्थापना विकास, छात्रों की संख्या में वृद्धि तथा आधुनिक तकनीक से लेस लैबों की स्थापना के बारे में भी कहा गया। इसके साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं से विगत 10 वर्षों में पॉलीटेक्निकों की अवस्थापना सुदृढीकरण के लिए माननीय प्रधानमंत्री, मा०मुख्यमंत्री, तथा मा० तकनीकी शिक्षा मंत्री का भी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ० रंजीत कुमार सिन्हा सचिव, तकनीकी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा उत्तराखण्ड शासन ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तराखण्ड की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष पर आयोजित की जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के अतिरिक्त भी जो प्रतिभायें छुपी हुई हैं उन्हें ढूंढा जा सके, इस उद्देश्य से ये प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं। छात्रों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा कहा गया कि किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना अधिक महत्वपूर्ण है न कि जीत या हार। समग्र तकनीकी विकास के लिए तकनीकी शिक्षा आवश्यक है क्योंकि तकनीक द्वारा ही किसी भी कार्य की कार्यदक्षता बढ़ाई जा सकती है, छात्रों का ही राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान होता है इसलिए छात्रों को और बेहतर नया क्या किया जा सकता है इसके लिए विभिन्न तकनीकों को जोड़कर नयी तकनीक के विकास के लिए पर्याप्त समय देते हुए धैर्य के साथ काम करना आवश्यक है, अपने उद्बोधन के अन्त में सचिव महोदय द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के शुभारम्भ की घोषणा की गयी। इसके पश्चात् निदेशक महोदय द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
रजत जयंती वर्ष समारोह में आयोजित की जा रही विभिन्न प्रतियोगिताएं संस्था स्तर एवं जनपद स्तर पर भी आयोजित की गयी हैं। जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों द्वारा दिनांक 06 नवम्बर 2025 को राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया तथा राजकीय पॉलीटेक्निक पित्थूवाला, देहरादून में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किये गये फोटो व स्केचिंग पोट्रेट्स एवं हैकाथॉन मॉडलों की प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाये गये।
क्विज में के०एल०पी० रूड़की के श्वेतांग वत्स व अनुराग उपाध्याय प्रथम स्थान, राजकीय पॉलीटेक्निक उत्तरकाशी के अनुज पंवार व सुयश कुमांई द्वितीय स्थान तथा राजकीय पॉलीटेक्निक लोहाघाट के कमल भटट् व तरूण पंत तृतीय स्थान पर रहे।
एक्सटेम्पॉर में राजकीय पॉलीटेक्निक बेरीनाग के नीरज सिंह मेहरा प्रथम स्थान, राजकीय पॉलीटेक्निक ताकुला के पवन तिवारी द्वितीय स्थान तथा राजकीय पॉलीटेक्निक लोहाघाट के आयुष बोहरा तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अन्त में डॉ० राजेश उपाध्याय, कुलसचिव वी०मा०सिं०भ० उ०त०वि०वि० द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, निदेशक सहित उपस्थित अन्य गणमान्य महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर डॉ० मुकेश पाण्डेय, सचिव उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद, आलोक मिश्रा व श्री देवेन्द्र गिरी संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा, एम० के कन्याल उपनिदेशक प्राविधिक शिक्षा, प्रो० अजीत सिंह, निदेशक नन्हीं परी सीमान्त इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पिथौरागढ़, प्रो० मनोज पाण्डा, निदेशक वोमेन इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी देहरादून, अवनीश जैन, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून एवं अन्य पॉलीटेक्निक संस्थानों के प्रधानाचार्य तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।