वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार छापेमारी।
The overall crime rate in Saugeen Shores decreased by 2.5 per cent last year compared to the year before, according to Statistics Canada’s latest crime severity index.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार छापेमारी।
(नशीले इंजेक्शनों की तस्करी करने वाले उनको संरक्षण देने वाले दो लोगों को भी किया गिरफ्तार)
उत्तराखंड (नैनीताल) शनिवार, 23 अप्रैल 2022
श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के उददेश्य से लगातार चलाये जा रहें नशे के विरूद्व अभियान को सफल एवं साकार बनाये जाने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी कराने वालों व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन को सप्लाई करने वाली बडी मछली आयी बनभूलपुरा पुलिस के कब्जे में 50 अदद् नशीले इंजेक्शनों के साथ किया गिरफ्तार साथ ही नशे के कारोबारियों को पनाह देने वाले 02 अन्य अभियुक्ततों को भी किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध नैनीताल व निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गश्त के दौरान दिनाँक-22.04.2022 को अभियुक्त लईक अहमद उर्फ हलुवा पुत्र मौ0 रफीक अहमद निवासी अफसार के मकान मे किराये पर मौ0 चौक मौहम्मदी मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र- 32 वर्ष को 50 अदद नशीले इंजेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया गया व नशे के कारोबार करने वालों को संरक्षण देने वाले 02 अन्य अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 22.04.2022 को उ0नि0 संजीत कुमार राठौड़ मय पुलिस कर्मीयो द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये अभियुक्त लईक अहमद उर्फ हलुवा पुत्र मौ0 रफीक अहमद निवासी अफसार के मकान मे किराये पर मौ0 चौक मौहम्मदी मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र- 32 वर्ष को 50 अदद नशीले इंजेक्शन क्रमशः 25 अदद इंजेक्शन कम्पनी BUPINE (buprenorphine Injection IP 02 ml) व 25 इंजेक्शन Avil व Dispo van 2 m सिरिन्ज 5 के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0 एफआईआर नंबर- 123/2022 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।