Breaking News

गढ़वाल में गुलदार का आतंक बदस्तूर जारी।

 गढ़वाल में गुलदार का आतंक बदस्तूर जारी।
Spread the love

गढ़वाल में गुलदार का आतंक बदस्तूर जारी।

(घर के आंगन से ही उठा ले गया 7 वर्षीय बालक को)

उत्तराखंड (टिहरी गढ़वाल) रविवार, 17 अप्रैल 2022

टिहरी जनपद के विकासखंड भिलंगना में देर शाम घात लगाए गुलदार ने आंगन से एक बालक को उठा लिया। परिजनों ने उसकी ढूंढ की तो,बालक का शव पास ही स्थित जंगल मे बरामद कर लिया गया। देर शाम हुई इस घटना से जंहा गांव में दहशत का माहौल बन गया है। मृतक बालक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

इन दिनों जहां जंगलों मे आग धधक रही है वही जंगली जानवर भी अब रिहायशी इलाकों में प्रवेश करने लगे हैं। घनसाली क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह घणाता ने बताया है कि दो-तीन दिन से हिंदव पट्टी में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है, कई बार शिकायत करने के बावजूद विद्युत विभाग लापरवाह बना हुआ है विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण कल शाम 7:00 बजे के करीब शादी समारोह से आ रहा 7 वर्षीय नवीन पुत्र सोहन सिंह रावत ग्राम आखोड़ी पट्टी 11 गांव हिंदाव को आदमखोर गुलदार ने घर के आंगन से ही अपना निवाला बना दिया है।

उप जिलाधिकारी घनसाली, रेंजर भिलंगना आशीष नौटियाल पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मौके पर आदमखोर गुलदार को मारने के लिए शूटर नहीं बुलाया जाता है तब तक बालक को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया जाएगा।

Related post

error: Content is protected !!