Breaking News
उत्तराखंड सम्मान सामाजिक सेवा ट्रस्ट ने कौन बनेगा करोड़पति के जूनियर स्पेशल एपिसोड पुरस्कार राशि जितने वाली उत्तराखंड की एंजल नैथानी को देवभूमि विभूति सम्मान से नवाजा।इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

अपना ही पति निकला महिला की हत्या का आरोपी।

 अपना ही पति निकला महिला की हत्या का आरोपी।
Spread the love

अपना ही पति निकला महिला की हत्या का आरोपी।

(सिर पर पत्थर मार कर फिर गला दबाकर की हत्या)

उत्तराखण्ड (ऋषिकेश) बुधवार, 26 जनवरी 2022

ऋषिकेश में कृष्णा नगर कॉलोनी के पास महिला का गला दबाकर हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी का पति निकला है। बुधवार को कोतवाली ऋषिकेश में एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने हत्या का खुलासा करने की जानकारी पत्रकारों को दी। बताया कि 9 दिसंबर 2021 को कृष्णा नगर कॉलोनी के पास झाड़ियों में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस को मिला था। विवेचना के दौरान पता चला कि महिला का नाम आरती है और वह उड़ीसा के कटक की रहने वाली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की हत्या गला दबाकर होने की पुष्टि हुई।

पुलिस ने हत्या करने के आरोप में उसके पति संजय कुमार भारद्वाज पुत्र राम केश्वर निवासी बलिया उत्तर प्रदेश हाल निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी ऋषिकेश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में संजय ने अपनी पत्नी की हत्या करने का जुर्म कबूल किया है। एसपी देहात के अनुसार संजय ने आरती से 2016 में लव मैरिज की थी। करीब 5 साल तक हरिद्वार में दोनों ने मिलकर एक फैक्ट्री में नौकरी भी की। इस दौरान दोनों के बीच मनमुटाव होने लगा। जिसके बाद संजय ने आरती को उड़ीसा वापस भेजने की कोशिश भी की, मगर आरती अपने मायके जाने को तैयार नहीं हुई। परेशान होकर संजय ने आरती को अपने रास्ते से हटाने का निर्णय ले लिया।

8 दिसंबर को संजय आरती को लेकर ऋषिकेश पहुंचा और झाड़ियों में आरती के सिर पर पत्थर मार कर उसे लहूलुहान कर दिया, फिर गला दबाकर आरती की हत्या कर दी।

हत्या का खुलासा करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला आईडीपीएल चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल उप निरीक्षक मनवर सिंह एसओजी देहात प्रभारी ओम कांत भूषण आरक्षी नवनीत नेगी कमल जोशी मनोज कुमार सोनी कुमार जमुना नेगी दुष्यंत सत्येंद्र कठैत गब्बर सिंह शामिल रहे।

Related post

error: Content is protected !!