Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

चिडोंवाली कंडोली राजपुर में कुछ रसूखदारों द्वारा अतिक्रमण करने का प्रयास।

 चिडोंवाली कंडोली राजपुर में कुछ रसूखदारों द्वारा अतिक्रमण करने का प्रयास।
Spread the love

चिडोंवाली कंडोली राजपुर में कुछ रसूखदारों द्वारा अतिक्रमण करने का प्रयास।

(गांव की महिलाओं और पुरषों ने खदेड़ा)

उत्तराखंड (नैनीताल) वीरवार, 30 दिसम्बर 2021

आज  चिडोंवाली प्राइमरी स्कूल के उत्तर दिशा की तरफ नगर निगम की खाली पड़ी जमीन पर कुछ रसूखदार लोगों ने अवैध कब्जा करने का प्रयास किया। जब गांव वालों को इस मामले का पता लगा तो सभी पार्षद चुन्नी लाल के नेतृत्व में इकट्ठा हुए और कब्जा करने वालों को गांव से खदेड़ा।

माननीय मेयर  श्री सुनील उनियाल गामा ने मौके पर आकर जायजा लिया। सभी ने मिलकर मेयर  श्री सुनील उनियाल गामा, कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी व M. D. D. A  के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि चिडोंवाली पोस्ट ऑफिस कंडोली राजपूर देहरादून में जो नगर निगम की खाली जमीन पड़ी है उस पर कई बार अवैध कब्जे की कोशिश की गई है इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि गांव के बुजुर्गों बच्चों व महिलाओं का स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर पार्क का निर्माण कराया जाए, जिससे कि गांव का स्वस्थ माहौल बन सके।

इस ज्ञापन में पार्षद चुन्नी लाल, मसूरी विधानसभा के मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पूर्व पार्षद रंजीत रावत, धोरन खास वार्ड अध्यक्ष आशीष थापा, अनमोल डोभाल, वेद प्रकाश शर्मा, गजराज ठाकुर, विरेंद्र मुंडेपी, पंकज मल्ल, मन्ना, रविंद्र, कमल पांडे, कैलाश सेमवाल आदि अन्य गांव वाले उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!