Breaking News
आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने आज ट्रांजिस्ट कैंप परिसर ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया।शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति (रजि.) की बैठक समिति के अध्यक्ष श्री कृपाल सिंह बिष्ट के आवास पर आहूत की गई।माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज देहरादून, ऋषिकेश, एवं विकासनगर के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया।महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने केदार नगर मण्डल भाजपा की नगर निकाय चुनाव, 2024 से संबंधित ‘मतदाता सूचि’ एवं अन्य आवश्यक संगठनात्मक बिन्दूओं, पर लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक की।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु ऋषिकेश में पंजीकरण काउंटर बढ़ाए गए।

दून उघोग व्यापार मंडल ने सीएम से की बाजार खोलने की मांग

 दून उघोग व्यापार मंडल ने सीएम से की बाजार खोलने की मांग
Spread the love
देहरादून। दून उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मिलकर कोरोना काल में व्यापारियों को हो रहे भारी आर्थिक नुकसान पर अपनी चिंता से अवगत कराते हुए दून के बाजारों को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खोलने की मांग की है।

व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह को बताया कि बीते डेढ़ माह से कोरोना के कारण उनका व्यापार पूरी तरह से बंद पड़ा है। जिससे उन्हें भारी आर्थिक क्षति हो रही है उन्होंने सीएम से कहा कि वह 1 जून से बाजारों को खुलवाने की दिशा में प्रयास करें। अगर सभी बाजारों को एक साथ नहीं खोला जा सकता है तो उन्हें ट्रेड वार, क्षेत्रवार खोलने की दिशा में सोचा जाए।

व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए किए गए प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि अब जब स्थितियों में सुधार हो रहा है तो व्यापारियों के हितों पर भी ध्यान देने की जरूरत है। प्रतिनिधिमंडल में उघोग व्यापार मंडल के संरक्षक अनिल गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, सुनील मेंसोन, डीडी अरोड़ा एवं दीपक गुप्ता आदि शामिल थे। सीएम से मुलाकात के बाद सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि सीएम ने उन्हें उनकी मांगों पर विचार करने का भरोसा दिलाया है।

Related post

error: Content is protected !!