मानवता को किया शर्मसार, भतीजे के दोस्त ने रचा सामूहिक का षडयंत्र।  - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

मानवता को किया शर्मसार, भतीजे के दोस्त ने रचा सामूहिक का षडयंत्र। 

 मानवता को किया शर्मसार, भतीजे के दोस्त ने रचा सामूहिक का षडयंत्र। 
Spread the love

मानवता को किया शर्मसार, भतीजे के दोस्त ने रचा सामूहिक का षडयंत्र। 

( सभी 6 आरोपीओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार) 

 गुजरात(राजकोट) सोमवार, 11 अक्टूबर 2021

राजकोट की महिला आर्थिक मदद के लिए गोंडल पहुंची थी और उसने एक शख्स से मुलाकात की थी। पहले गेस्टहाऊस में संबंध बनाने की बात करने पर महिला ने इसका विरोध जताया तो महिला को भगवतपरा हरभोले सोसाइटी प्रमुख स्वामी के पार्क के खुले प्लाॅट में ले जाया गया जहां 6 शख्सों ने सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया था। इस दौरान 6 शख्स पूरी रात महिला से जबरदस्ती करने के बाद महिला को कॉलेज चौक उतारकर फरार हो गए थे।

महिला को इलाज के लिए राजकोट सिविल में भर्ती कराया गया। जहां गोंडल पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर चंद घंटों में ही आरोपियों तक पहुंचकर उन्हें सलाखों के पीछे धकेलने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में डिप्टी पुलिस अधिक्षक प्रतिपालसिंह झाला, सिटी पीआई संगाडा, पीआई गोहिल तथा पीएसआई बीएल झाला सहित उनकी टीम जांच में जुटी थी। इस दौरान पुलिस ने निखिल चंदूलाल दाफड़ा, प्रवीण सोमा परमार, राहुल मनसुख रादडिया, अजय उर्फ गनी विनोद देरवाडिया, महेश भीखा मानसूरीया और कल्पेश नरसी परमार को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

50 वर्षीय महिला ने गोंडल थाने में 6 शख्सों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उनकी शादी 32 साल पहले हुई थी और उन्हें एक बेटा और एक बेटी है। 13 साल पहले पति के साथ डिवोर्स होने के बाद वह अकेली अपने भतीजे के साथ रहती थी। रुपयों की जरूरत पड़ने पर भतीजे के कहने पर वह मदद के लिए गोंडल में भतीजे के दोस्त अकबर के पास गई थी। गोंडल आने के बाद ही अकबर ने षडयंत्र रचा था।

Related post

error: Content is protected !!