रुड़की में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

रुड़की में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।
(पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव)
उत्तराखंड (रुड़की) रविवार 8 जुलाई 2021
रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता का शव शनिवार की शाम पंखे से लटका हुआ मिला है। विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर ही विवाहिता की हत्या करने के बाद पंखे से लटकाने का आरोप लगाया है।
सुचना पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि विवाहिता फकरेड़ी गाँव की रहने वाली है जिसकी शादी 24 मई 2021 में मकदूमपुर निवासी युवक के साथ हुई थी। विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते थे और मारपीट करते थे।
शनिवार की शाम ससुराल वालों ने मारकर विवाहिता को पंखे से लटका दिया और हमें सूचना भी नहीं दी। एक ग्रामीण के द्वारा हमें सूचना दी गई, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे तो देखा की पुलिस भी मौजूद थी और विवाहिता का शव पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।