Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।

 इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।
Spread the love

इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।

(मंदाकिनी हाउस की टीम को 2-1 के सेट से पराजित)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 04 नवंबर 2025

इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मैच में मोनाल हाउस के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए मंदाकिनी हाउस की टीम को 2-1 के सेट से पराजित करते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया।

यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के मैदान में खेले जा रहे टूर्नामेंट में मोनाल हाउस एवं मंदाकिनी हाउस की टीम के बीच फाइनल खेला गया। मैच के शुरूआती दौर से ही दोनों ओर के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का परिचय देते हुए अपनी टीम के लिए अंक जुटाने शुरू किए।

मैच के अंतिम समय में मोनाल सदन की टीम के खिलाड़ियों ने 2-1 सेट से मैच जीतकर खिताब पर कब्जा किया। इस अवसर पर टूर्नामेंट के मैन ऑफ द मैच अमित नेगी और मैन ऑफ द टूर्नामेंट शौर्य भट्ट रहे।

इस अवसर पर विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर टूर्नामेंट में स्कूल के चारों हाउस की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी, सारिका जैन सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!